Breaking News

सरकार ने VAT 20% से घटाकर 5% किया, उत्तराखंड के उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा

देहरादून: देहरादून के वाहन चालकों और सीएनजी उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। आज से जिले में CNG के दाम ₹9 प्रति किलोग्राम घटा दिए गए हैं। अब देहरादून में सीएनजी ₹89.50 प्रति किलो की दर से उपलब्ध होगी। पहले इसकी कीमत ₹98.50 प्रति किलो थी। यह कटौती राज्य सरकार द्वारा VAT (वैट) की दर 20% से घटाकर 5% करने के बाद लागू हुई है, जिसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिल रहा है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात 12 बजे के बाद जिले के सभी सीएनजी पंपों पर नए रेट लागू कर दिए गए। यह उत्तराखंड में पहला मौका माना जा रहा है जब गेल गैस इंडिया लिमिटेड की ओर से सीएनजी इतनी कम दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है। गेल गैस इंडिया के जीएम अंबुज गौतम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वैट की दर 20 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किए जाने से सीएनजी की कीमत में कमी संभव हो पाई है। उन्होंने कहा कि अब सीएनजी ₹98.50 के बजाय ₹89.50 प्रति किलो उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे आम लोगों को रोजमर्रा के खर्च में राहत मिलेगी।
घरेलू PNG पहले से सस्ती, अब CNG भी किफायती

गेल गैस इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौतम चक्रवर्ती ने कहा कि कंपनी पहले ही घरेलू PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) सबसे सस्ती दरों पर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा वैट घटाए जाने के बाद कंपनी ने यह निर्णय लिया कि उपभोक्ताओं तक सस्ती CNG का लाभ सीधे पहुंचाया जाए। गेल गैस इंडिया लिमिटेड देहरादून में City Gas Distribution (CGD) Network को भी विकसित कर रही है। इससे आने वाले समय में घरेलू और व्यावसायिक गैस आपूर्ति को और बेहतर बनाने की उम्मीद है।

Check Also

मसूरी दरगाह तोड़फोड़ मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

देहरादून: मसूरी के वाइन बर्ग एलन एस्टेट स्थित बाबा बुल्ले शाह की दरगाह में तोड़फोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *