Breaking News

देहरादून: कालसी–चकराता रोड पर युवकों को टक्कर मारकर वाहन फरार, दो की दर्दनाक मौत

देहरादून: उत्तराखंड के कालसी–चकराता मोटर मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चकराता कोतवाली क्षेत्र के सैंज गांव के पास भूतिया घूम पर स्कूटर को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में स्कूटर पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पुलिस के अनुसार, हादसे में देहरादून जनपद के कालसी ब्लॉक के गडौरा सकरौला निवासी राजेश सिंह तोमर (23 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दिल्ली के कल्याणपुरी (ब्लॉक-21) निवासी राजा (25 वर्ष) को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
चकराता से विकासनगर लौट रहे थे युवक

कोतवाली प्रभारी चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि दोनों युवक स्कूटर से चकराता से विकासनगर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सैंज गांव के पास भूतिया घूम पर किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटर को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही नजदीकी साहिया चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। हालांकि अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान की जा रही है।
चकराता घूमने गए थे युवक

मृतकों के मित्र लोकेश ने बताया कि वे सभी युवक सुबह चकराता घूमने गए थे। उनका और एक अन्य साथी का स्कूटर आगे चल रहा था, जबकि राजा और राजेश पीछे थे। जब काफी देर तक उनके दोस्तों का स्कूटर नजर नहीं आया तो वे वापस लौटे। रास्ते में उन्हें भीड़ दिखाई दी और वहां उनके दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हालत में पड़े थे। लोकेश ने आगे बताया कि वे सभी दोस्त देहरादून के क्लेमेंटटाउन स्थित एयर फोर्स सिलेक्शन बोर्ड में आउटसोर्स के जरिए काम करते थे। मृतक राजेश वहां सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात था, जबकि राजा मैस में कार्यरत था। हादसे की सूचना के बाद दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।
वाहन की पहचान के बाद होगी कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी, स्थानीय लोगों की जानकारी और अन्य तकनीकी माध्यमों से जांच की जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि शिकायत मिलने पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

मसूरी दरगाह तोड़फोड़ मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

देहरादून: मसूरी के वाइन बर्ग एलन एस्टेट स्थित बाबा बुल्ले शाह की दरगाह में तोड़फोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *