Breaking News

दस लोगों की मृत्यु, कई लापता.. देहरादून में बादल फटने के बाद तबाही

देहरादून: अतिवृष्टि ने तबाही मचा दी है, सहस्रधारा से लेकर प्रेमनगर तक बादल फटने के बाद हालात बेहद खराब हैं। 10 लोगों की मौत की खबर है, कई क्षेत्र मलबे की चपेट में आ गए हैं। भारी बारिश और बादल फटने से कई जगह सड़कें, पुल बह गए हैं, गांव मलबे में दबे हैं और नदियां रौद्र रूप धारण किए हुए हैं..

देहरादून के प्रेम नगर में भी बारिश के बाद पानी का भयानक सैलाब आया, टोंस नदी उफान पर आने से कई लोग बह गए। एक व्यक्ति ने भयानक पानी आने के बाद खंभे पर चढ़कर अपनी जान बचाई। देहरादून में बादल फटने के बाद भारी नुकसान हुआ है। सहस्त्रधारा में तीन लोगों के भूस्खलन के बाद पहाड़ के टूटने से गिरे मलबे में दब कर दुखद मृत्यु की खबर के बाद, कुल दस लोगों के अतिवृष्टि में मारे जाने की दुखद खबर है। पूरा प्रदेश भारी बारिश्ज के बाद आपदा में है, टिहरी जिले के सकलाना क्षेत्र में भी भारी बारिश के बाद कई लोगों के लापता होने की खबर है।

जान बचाते दिखे लोग

भारी बारिश के बाद आ रहे पानी के सैलाब में लोग देहरादून के प्रेम नगर में बमुश्किल अपनी जान बचते दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति उफनती टोंस नदी के बीचों-बीच एक खंभे पर चढ़कर अपनी जान बचाता दिखा। रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून के प्रेम नगर क्षेत्र में उत्तराँचल यूनिवर्सिटी का पुल बह गया है, टोंस नदी मैं उफान पर पानी आने के बाद कई लोग पानी के बीच फंस गए। कुछ लोग काफी दूर तक पानी में बहते चले गए। प्रेम नगर क्षेत्र में सड़कों और पुलों को भी भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा है।

प्रशासन मुस्तैद

SDRF, NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। मलबे में दबने से कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली है।

Check Also

बीमार बेटे को सीने से लगाकर भूस्खलन में 18 km पैदल चला बाप, बचा ली मासूम की जान

देहरादून: मसूरी में आपदा के बीच मानवीय साहस और संघर्ष की मिसाल देखने को मिली। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *