Breaking News

उत्तराखंड: पहाड़ में छुट्टी के बाद स्कूल से पैदल घर जा रहे थे शिक्षक, खाई में गिरने से दुखद मृत्यु

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है। यहां सिलिंग्या गाँव के प्राथमिक विद्यालय तैनात एक सहायक अध्यापक की खाई में गिरने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव और मृतक के परिजनों में मातम छा गया है।

जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र मूनाकोट विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलिंग्या में तैनात 42 वर्षीय सहायक अध्यापक उमेश प्रकाश की खाई में गिरने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार, 18 सितंबर को वे विद्यालय से छुट्टी के बाद पैदल घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक रास्ते में उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गहरी खाई में गिर गए।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

उनके अन्य साथी शिक्षकों को पहले लगा कि उमेश प्रकाश उनसे आगे निकल गए होंगे। लेकिन काफी देर तक जब वे सड़क पर दिखाई नहीं दिए, तो उनको चिंता होने लगी। जिसके बाद साथी शिक्षकों ने उनकी खोजबीन शुरू की, तो खाई के किनारे उनका बैग मिला। बैग को देखकर साथी शिक्षकों का शक गहरा गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस सेवा, स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची। जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ जवान की टीम कड़ी मशक्कत कर गहरी खाई में उतरी, लेकिन तब तक शिक्षक की मौत हो चुकी थी। SDRF टीम ने उन्हें खाई से रेस्क्यू कर सड़क तक पहुँचाया। इसके बाद उन्हें 108 सेवा के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों पर टूट पड़ा दुख का पहाड़

जानकारी के अनुसार, मृतक शिक्षक उमेश प्रकाश उधमसिंहनगर जिले के सितारगंज के मूल निवासी थे। वर्तमान में उनका परिवार पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के महादेव जीआईसी क्षेत्र नगर में रहता है, और वे राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलिंग्या में तैनात थे। इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। हादसे की खबर से पूरे मृतक शिक्षक के परिजनों सहित पूरे स्कूल परिसर और गांव में मातम छा गया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जीतेंद्र वल्दिया, मूनाकोट ब्लॉक अध्यक्ष कवींद्र लाल, मंत्री पुष्कर खड़ायत समेत कई शिक्षक अस्पताल पहुँचे और दिवंगत सहकर्मी शिक्षक को श्रद्धांजलि दी। अचानक हुई इस दुर्घटना से मृतक शिक्षक के परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है, उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार, 19 सितंबर को मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की जाएगी।

Check Also

विकासनगर क्षेत्र में युवकों के साथ हॉकी से मारपीट करने वाले दूसरे अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें 02 व्यक्ति दो युवकों को हॉकी तथा लातों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *