Breaking News

वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार देहरादून पहुंची क्रिकेटर स्नेह राणा, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

देहरादून: महिला क्रिकेट विश्व कप में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम की ऑलराउंडर स्नेह राणा शुक्रवार को पहली बार अपने गृहनगर देहरादून पहुंचीं। जैसे ही स्नेह राणा का विमान जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरा, वहां मौजूद लोगों ने ढोल-नगाड़ों और फूलों की मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया।

उत्तराखंड के देहरादून जिले के सिनेोला गांव की मूल निवासी स्नेह राणा ने कहा, “यह जीत पूरी टीम की कड़ी मेहनत और एकजुटता का परिणाम है। हर खिलाड़ी ने अपना सौ प्रतिशत दिया, और यही हमारी सफलता की कुंजी रही।” विश्व कप जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की। स्नेह राणा ने बताया कि यह अनुभव उनके जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक रहा। “प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जी ने पूरी टीम की प्रशंसा की और हमें आगे भी इसी जोश के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया,” उन्होंने कहा। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्नेह राणा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुनः मिलने की संभावना भी जताई जा रही है।
स्नेह ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन

क्रिकेटर स्नेह राणा के स्वागत के लिए उनके बड़े भाई कमल राणा और भाभी ऋचा राणा विशेष रूप से एयरपोर्ट पहुंचे। भावुक होते हुए उन्होंने कहा, “स्नेह ने वर्ल्ड कप के लिए बहुत मेहनत की थी। उन्होंने मात्र नौ वर्ष की उम्र में स्थानीय क्रिकेट क्लब में एडमिशन लेकर प्रशिक्षण शुरू किया था। वर्ष 2014 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 मैचों से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। कुछ समय पहले उन्हें चोट भी लगी थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। देहरादून एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हुई।
₹50 लाख की प्रोत्साहन राशि

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्नेह राणा से फोन पर बात कर उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। मुख्यमंत्री ने स्नेह राणा के लिए ₹50 लाख की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा, “स्नेह राणा ने अपनी मेहनत, संकल्प और प्रतिभा से उत्तराखंड का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। उनका प्रदर्शन हमारे युवाओं और खासकर बेटियों के लिए प्रेरणा है। मुख्यमंत्री द्वारा दी गई शुभकामनाओं और सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए स्नेह राणा ने कहा, “मैं इस प्यार और सम्मान के लिए मुख्यमंत्री और प्रदेश की जनता की आभारी हूं। मैं हमेशा देश और उत्तराखंड का नाम ऊंचा करने का प्रयास करती रहूंगी।”

Check Also

रुद्रप्रयाग: भगवान तुंगनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद, गूंजे “जय बाबा तुंगनाथ” के उद्घोष

रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर के कपाट आज (6 नवंबर) को विधि-विधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *