Breaking News

उत्तराखंड: नीती घाटी की टिम्मरसैंण गुफा में प्रकट हुए बाबा बर्फानी, तस्वीरों में कीजिये दिव्य दर्शन

: चमोली जिले की नीती घाटी में स्थित टिम्मरसैंण गुफा में बाबा बर्फानी आकार लेने लगे हैं। टिम्मरसैंण गुफा जोशीमठ से लगभग 82 किलोमीटर दूर है।

भारत–चीन सीमा के नजदीक स्थित उत्तराखंड की प्रसिद्ध नीती घाटी इन दिनों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र बनी हुई है। यहां टिम्मरसैंण महादेव गुफा में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ का शिवलिंग भक्तों को अद्भुत और दिव्य दर्शन दे रहा है। बर्फ की शिलाओं से निर्मित यह शिवलिंग अपने आकार और सौम्य स्वरूप के कारण लोगों की आस्था का मुख्य आकर्षण बन गया है। प्रतिदिन स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु टिम्मरसैंण पहुंच रहे हैं।टिम्मरसैंण गुफा नीती गांव के निकट स्थित है और अपनी विशिष्ट प्राकृतिक संरचना के कारण प्रसिद्ध है। सर्दियों के मौसम में, विशेषकर दिसंबर से मार्च तक, गुफा के भीतर जमा होने वाली बर्फ स्वतः ही शिवलिंग का आकार ले लेती है।

Check Also

मसूरी दरगाह तोड़फोड़ मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

देहरादून: मसूरी के वाइन बर्ग एलन एस्टेट स्थित बाबा बुल्ले शाह की दरगाह में तोड़फोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *