नैनीताल: उत्तराखंड और आसपास के राज्यों के युवाओं के लिए बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का शानदार मौका सामने आया है। नैनीताल बैंक ने वर्ष 2025–26 के लिए 185 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 12 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भर्ती क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए की जा रही है। आवेदन प्रक्रिया बैंक की आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.in के माध्यम से पूरी की जाएगी।
किन पदों पर होगी भर्ती? (Post Details)
नैनीताल बैंक की इस भर्ती में कुल 185 रिक्तियां निकाली गई हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है-
क्लर्क / CSA : पद: 71
प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) – स्केल-I : पद: 87 (जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट दोनों शामिल)
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) – स्केल-II : कुल पद: 27
मैनेजर (IT) – 15
मैनेजर (CA) – 5
मैनेजर (लॉ) – 2
मैनेजर (रिस्क) – 2
सिक्योरिटी ऑफिसर – 3
शैक्षणिक योग्यता (Eligibility Criteria)
CSA / क्लर्क:
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन
न्यूनतम 50–60% अंक
PO / SO
ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन
संबंधित पद के अनुसार प्रोफेशनल योग्यता (IT, CA, लॉ, रिस्क आदि)
आयु सीमा (Age Limit)
CSA & PO: 21 से 32 वर्ष
मैनेजर (IT / रिस्क): 21 से 35 वर्ष
मैनेजर (CA / लॉ): 21 से 40 वर्ष
सिक्योरिटी ऑफिसर: 21 से 45 वर्ष
(SC / ST / OBC / PwD वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।)
सैलरी और भत्ते (Salary Package)
CSA / क्लर्क: ₹24,050 – ₹64,480
PO (स्केल-I): ₹48,480 – ₹85,920
SO (स्केल-II): ₹64,820 – ₹93,960
इसके अलावा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA), HRA, मेडिकल सुविधा, ट्रैवल अलाउंस, पेंशन और अन्य बैंकिंग लाभ भी दिए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
ऑनलाइन परीक्षा – संभावित तिथि: 18 जनवरी 2026
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल फिटनेस टेस्ट
इंटरव्यू / फाइनल सेलेक्शन (यदि आवश्यक)
कहां होगी पोस्टिंग?
यह भर्ती उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में स्थित नैनीताल बैंक की 176 शाखाओं के लिए की जा रही है।
आवेदन कैसे करें?
आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाएं
“Recruitment 2025” सेक्शन खोलें
ऑनलाइन फॉर्म भरें
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें
युवाओं के लिए सुनहरा मौका
बैंकिंग सेक्टर में स्थायी नौकरी, आकर्षक वेतन और ग्रोथ की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नैनीताल बैंक भर्ती 2025 एक बेहतरीन अवसर है। समय रहते आवेदन करें, क्योंकि 1 जनवरी 2026 के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Dron Samachar www.dronsamachar.com