Breaking News

उत्तराखंड: बेरीनाग में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी कार.. देवरानी-जेठानी की मौत

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। चाकबोरा मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो विधवा महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना बेरीनाग तहसील से करीब 25 किलोमीटर दूर चाकबोरा मोटर मार्ग पर 14 जनवरी को दोपहर लगभग 3 बजे हुई। हादसे का शिकार ऑल्टो कार (संख्या: UK TA 5128) अचानक नियंत्रण खो बैठी और खाई में गिर गई। कार में कुल तीन लोग सवार थे। इनमें वाहन चालक के अलावा दो विधवा महिलाएं शामिल थीं, जो आपस में देवरानी-जेठानी थीं। हादसे में जिन महिलाओं की मौत हुई, उनकी पहचान 44 वर्षीय हीरा देवी, पत्नी नरेंद्र सिंह, निवासी ग्वाल राम मंदिर और 45 वर्षीय उमा देवी (45 वर्ष), पत्नी पूरन सिंह, निवासी ग्वाल के रूप में हुई है। वहीं, इस हादसे में वाहन चालक गोकुल कुमार आगरी (28 वर्ष) पुत्र मदन राम, निवासी बोराआगर, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
घायल व्यक्ति हायर सेंटर रेफर

घटना की सूचना मिलते ही बेरीनाग पुलिस, 112 हाईवे पेट्रोलिंग टीम और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। रेस्क्यू टीम ने गहरी खाई में उतरकर घायल चालक को बाहर निकाला और सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद 112 हाईवे पेट्रोलिंग टीम घायल को सीएचसी बेरीनाग लेकर पहुंची, जहां डॉ. श्वेता ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। रेस्क्यू और पुलिस कार्रवाई के दौरान हाईवे पेट्रोलिंग प्रभारी गिरीश चंद, नीरज बिष्ट, नीरज चंद सहित पुलिस टीम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
जानवर को बचाने में हुआ हादसा

घायल चालक गोकुल कुमार ने पुलिस को बताया कि सड़क पर अचानक एक जानवर सामने आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। उसने बताया कि वह दोनों महिलाओं को राईआगर कस्बे से दोपहर करीब 2 बजे अपनी कार में बैठाकर ले जा रहा था। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोग मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जता रहे हैं।

Check Also

मसूरी दरगाह तोड़फोड़ मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

देहरादून: मसूरी के वाइन बर्ग एलन एस्टेट स्थित बाबा बुल्ले शाह की दरगाह में तोड़फोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *