Breaking News

उत्तराखंड: गौला बायपास रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर की टक्कर से गोल्फ कोर्स कर्मी की मौत

नैनीताल: गौलापार बायपास रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के समीप देर रात एक तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में नैनीताल राजभवन गोल्फ कोर्स में तैनात एक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, नैनीताल राजभवन के गोल्फ कोर्स में कार्यरत पंकज कुमार आर्या, टीकम बाल्मीकि और पंकज पालीवाल गोल्फ का सामान खरीदने के लिए दिल्ली जा रहे थे। वे काठगोदाम बायपास होते हुए गौला बायपास रोड से निकल रहे थे। कार को पंकज पालीवाल चला रहे थे, आगे की सीट पर टीकम बाल्मीकि और पीछे की सीट पर पंकज आर्या बैठे थे। रात लगभग 12:10 बजे ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार बुरी तरह पिचक गई। पीछे बैठे पंकज आर्या के सिर के पीछे गंभीर चोट आई, जिससे उनकी हालत नाजुक हो गई।
अस्पताल पहुंचते ही पंकज आर्या की मौत

हादसे के तुरंत बाद तीनों घायलों को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने पंकज आर्या को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रेफर किए गए दोनों घायलों को ठंडी सड़क स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। मृतक पंकज आर्या अपने पीछे पत्नी और दो जुड़वा बेटों को छोड़ गए हैं। इसके अलावा परिवार में उनके दो छोटे भाई भी हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस कर रही जांच, डंपर चालक से पूछताछ

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष डीएस फर्त्याल ने बताया कि हादसे में शामिल डंपर चालक से पूछताछ की जा रही है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

मसूरी दरगाह तोड़फोड़ मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

देहरादून: मसूरी के वाइन बर्ग एलन एस्टेट स्थित बाबा बुल्ले शाह की दरगाह में तोड़फोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *