उत्तरकाशी: गंगनानी क्षेत्र में आज सुबह हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पहुंची। मौके पर पहुंचते ही सुरक्षा दलों ने टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को यानि आज सुबह उत्तरकाशी जिले के गंगनानी से आगे नाग मंदिर के निकट भागीरथी नदी के पास एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरा हेलीकॉप्टर देहरादून से हरसिल हेलीपैड के लिए उड़ान भर रहा था। ये हेलीकॉप्टर एक प्राइवेट कंपनी एरो ट्रिंक था। जो कि आज सुबह यात्रियों को पर्यटक स्थलों की ओर ले जा रहा था। सूचना मिलते ही इस स्थान पर पुलिस, सेना, आपदा प्रबंधन QRT, 108 एंबुलेंस, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व टीम को भेजा गया है।
4 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। हेलीकॉप्टर में करीब छह लोग सवार थे, जिनमें से चार की मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह घायल हैं। सुरक्षा दलों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया है, जहाँ उनकी गंभीर हालत है।