Breaking News

12th में उत्तराखंड की कृतिका को मिले 99.4% अंक, राष्ट्रीय स्तर पर पाया तीसरा स्थान

उधमसिंह नगर: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा बीते 13 मई 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं. जिसमें उत्तराखंड की बेटी कक्षा 12वीं की छात्रा कृतिका मदान ने देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कृतिका को शुभकामनाएं दी हैं।

उधम सिंह नगर के रुद्रपुर की कृतिका मदान ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. कृतिका मदान ने राज्य स्तर पर प्रथम और राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. कृतिका ने अपनी इस सफलता से परिजनों सहित पूरे राज्य का नाम रोशन किया है. उन्होंने बिना ट्यूशन स्व-अध्ययन और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह सफलता प्राप्त की है. कृतिका ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें अकाउंट्स, बिजनेस और पेंटिंग में पूरे 100 अंक मिले हैं।
परिजनों और प्रदेश का बढ़ाया मान

कृतिका ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों, माता-पिता और नियमित अध्ययन को दिया। कृतिका कहती हैं कि इस सफलता में उनके शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। कृतिका ने बताया की वो स्कूल के बाद भी घंटों पढ़ाई करती थी. वे बताती हैं कि यदि आप समय का सही उपयोग करें, नियमित अध्ययन करें और किताब खोलने के बाद ध्यान केंद्रित करें, तो सफलता अवश्य मिलेगी। कृतिका ने अपनी इस सफलता से पूरे परिजनों सहित पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

कृतिका के पिता अनिल मदान ने बताया कि हमने कभी भी बच्चों पर पढ़ाई का दबाव नहीं डाला। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी हमेशा से रूचि लगाकर पढ़ाई करती है. कृतिका सोशल मीडिया का उपयोग भी बेहद कम करती है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कृतिका को फोन कर बधाई और कृतिका के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उनके अलावा कई जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने भी कृतिका को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित किया।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *