PRD ग्राउंड देहरादून में जया सिद्धार्थ अस्पताल, दो बची रोड समीप आईटी पार्क देहरादून द्वारा एक विशाल मेगा हेल्थ चेक उप कैंप का आयोजन किया गया | इस कैंप में मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री उमेश शर्मा काउं जी रहे। जया सिद्धार्थ अस्पताल की तरफ से विभिन्न विभागों के डॉक्टरों ने निशुल्क उपचार परामर्श दिया जिसमे सामान्य रोग विभाग के डॉक्टर तुषार गोयल, हड्डी अवं जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के डॉक्टर सनी दुआ, जनरल सर्जन डॉक्टर अर्चना, स्त्री रोग विभाग में डॉ. श्वेता गुप्ता एवं डॉक्टर भावना, बाल एवं शिशु रोग विभाग के डॉक्टर प्रज्ञा, फिजियोथेरेपी डॉक्टर आशीष गौतम द्वारा निशुल्क प्रचार दिया गया | इसके इलावा अस्पताल की तरफ से investigations भी किये गए और दवाई भी वितरण गई गई । अस्पताल प्रबंधन की तरफ से मुनीश भरद्वाज, डॉ. अंकित, डॉ. सुदेश, सचिन अग्रवाल, अजीत जोशी, शिवानी ने कैंप में हिस्सा लिया ।
