Breaking News

नशे के सौदागरों पर एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) उत्तराखंड का फिर चला डंडा

माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में उत्तराखण्ड *एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में दिनांक 015.05. 2025 की देर रात को थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से एक अभियुक्त आशीष सिंघल पुत्र स्व. गिरधारी लाल सिंघल निवासी मकान नंबर 62 सी, रेस कोर्स नई बस्ती, देहरादून को सामुदायिक भवन मोथरावाला थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से 163 ग्राम कीमती करीब 54 लाख रुपए की अवैध स्मैक एवं 63490 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछने पर बताया गया कि वह यह माल जनपद बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आया था। अभियुक्त पेशे से सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करता है। अभियुक्त इस ड्रग्स को स्थानीय लड़कों को बेचता है। पूर्व में कोतवाली देहरादून से NDPS एक्ट में जेल जा चुका है। अभियुक्त से पूछताछ की गई तो इसके द्वारा बताया गया कि वह लाई गई स्मैक को स्थानीय स्तर पर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करता है तथा जो रकम उससे बरामद हुई है ये सप्लाई की गई स्मैक से ही प्राप्त की गई है।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *