Breaking News

उत्तराखंड: 7 साल की मासूम को छोड़कर भागी थी कलयुगी मां, प्रेमी बेरहमी से पीटकर लाखों रुपए लूट गया

हल्द्वानी: टीपीनगर चौकी क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक महिला ने शादीशुदा आदमी के प्यार में अंधी होकर अपनी 7 साल की बेटी सहित अपने परिअव्र को छोड़ दिया. लेकिन कुछ महीनों के भीतर ही आदमी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर औरत के साथ मारपीट कर उसके गहने लूटकर फरार हो गया। अब महिला ने मामले में पुलिस से गुहार लगाई है, पुलिस टीम इन मामले की जांच कर रही है.

हल्द्वानी शहर के अंतर्गत टीपीनगर चौकी क्षेत्र की एक महिला का विवाह उसी क्षेत्र के एक युवक से हुआ था, उसके बाद उनकी एक बेटी भी हुई। बीते दो साल पहले ही महिला की जान-पहचान इलाके के एक युवक से हुई। जो कि उसी क्षेत्र में ठेली लगाकर रहता था. दोनों के बीच धीरे-धीरे प्रेम संबंध शुरू हो गया. ठेली वाला आदमी भी पहले से शादीशुदा था, उसने महिला को बताया कि उसका अपनी पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। उसके बाद महिला अपनी 7 साल बेटी सहित अपना परिवार छोड़कर ठेली वाले आदमी के साथ फरार हो गई। ठेली वाले के कहने पर महिला करीब 10 लाख के गहने और नगदी भी अपने साथ ले गई.

घर से भागकर वे दोनों मुखानी क्षेत्र में एक किराए के कमरे में रहने लगे। कुछ समय वो आदमी महिला के साथ अच्छे से रहा, लेकिन कुछ समय बाद वो महिला के साथ मारपीट उसका शारीरिक शोषण करने लगा। बीते 12 फरवरी को उस आदमी ने महिला को बेरहमी से पीटा और उसके सारे गहने और रुपये लेकर फरार हो गया। महिला का कहना है कि ठेली वाले को उसके गहनों की जानकारी पहले से थी और उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर ये पूरी साजिश रची थी।

महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है और न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी मिली है कि आरोपी व्यक्ति और उसकी पत्नी ने पहले भी कई महिलाओं को इसी प्रकार अपने जाल में फंसाकर धोखा दिया है।

Check Also

आपदा पीड़ितों का दर्द सुनकर बार-बार भर गईं PM Modi की आंखें, अपनी कुर्सी उनके पास ही खिसका लाए

जाने कैसे बादलों के दरमियां साजिश हुई, मेरा घर माटी का था मेरे ही घर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *