Breaking News

उत्तराखंड में मिली दो कोरोना पॉजिटिव महिलाएं, एक ऋषिकेश AIIMS में है डॉक्टर

ऋषिकेश: देश में एक फिर से कोविड-19 के नए जेएन.1 वेरिएंट के मामलों में वृद्धि होने लगी है। जिसके चलते केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड में भी दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

केंद्र सरकार से निर्देश मिलने के बाद उत्तराखंड प्रशासन द्वारा भी सतर्कता बरती जा रही है. इसी बीच उत्तराखंड में भी दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिलीं हैं। दोनों महिलाएं दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आईं हैं, जिनमें से एक बेंगलुरु और एक गुजरात की निवासी महिला है। इन महिलाओं में से एक ऋषिकेश एम्स की डॉक्टर हैं, वहीं दूसरी महिला ऋषिकेश में धार्मिक प्रवचन सुनने आई थी। इन दोनों महिलाओं में जांच के बाद कोरोना वायरस जेएन.1 वेरिएंट पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
कई बीमारियों से ग्रसित है एक महिला

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने जानकारी दी कि दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री है। इन दोनों महिलाओं में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उनकी जांच की गई, जिसमें दोनों ही कोरोना वायरस जेएन.1 वेरिएंट पॉजिटिव पाई गईं हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से गुजरात से आई महिला पहले से ही कई बीमारियों से ग्रसित है, उनका इलाज एम्स में किया जा रहा है। लेकिन एम्स की डॉक्टर का स्वास्थ्य ठीक है इसीलिए वे घर पर ही इलाज करवा रही हैं।
आम जनता से सावधान रहने की अपील

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशवासियों भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहननें, हाथों की स्वच्छता बनाए रखने और बुखार, खांसी या गले में खराश जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने के निर्देश दिए हैं। राज्य में आपात स्थिति के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया के लिए मॉक ड्रिल की योजना बनाई जा रही है। स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का अभी कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन बाहरी राज्यों से आए दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

Check Also

उत्तराखंड: पिता की मौत का सदमा नहीं सह सका बेटा, दोनों की एक साथ उठी अर्थियां

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक ऐसी हृदय विदारक खबर सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *