Breaking News

देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर बनाया बाइक स्टंट वीडियो, RTO ने ऐश मोहम्मद को सिखाया सबक

देहरादून: आरोपी ऐश मोहम्मद ने देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर बाइक स्टंट का विडियो सोशल मिडिया पर अपलोड किया। परिवहन विभाग की विशेष टीम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो देखकर जांच की युवक को RTO बुलाकर पूछताछ की। आरोपी युवक ने माफी मांगते हुए कहा कि आगे से ऐसी हरकत नहीं करेगा।

दुर्घटना नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के तहत स्टंटबाजी की शिकायतों पर एक स्पेशल टीम जांच में जुटी हुई है। यह टीम इंटरनेट मीडिया की निगरानी करती है और उन सभी वीडियो और फोटो की जांच करती है, जो देहरादून में स्टंटबाजी करते समय बनाए गए हैं। बीते दिनों जांच के दौरान, टीम ने आशु यूके राइडर इंस्टाग्राम आईडी पर एक युवक को हरे रंग की Ninja ZX-10R Bike बाइक पर स्टंटबाजी करते हुए देखा। युवक निर्माणाधीन दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर आशारोड़ी और मोहंड के बीच स्टंटबाजी कर रहा था।
बाइक नंबर से की गई पहचान

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन इसे अभी तक वाहनों के लिए खोला नहीं गया है। विडियो स्पेशल टीम ने बाइक नंबर के आधार पर उसकी जानकारी जुटाई। जिसके बाद शनिवार को युवक को RTO कार्यालय बुलाकर उससे पूछताछ की गई। आरटीओ कार्यालय में पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उसका नाम ऐश मोहम्मद है। उसने बताया कि वो वीडियो उसने पिछले साल शूट किया था, जिसे उसने अब इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है।
आरटीओ ने दी चेतावनी

आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी ने आरोपी ऐश मोहम्मद को बाइक सीज कर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी। आरटीओ ने उसे यातायात नियमों की जानकारी दी और स्टंटबाजी जीवन से खिलवाड़ होने के बारे में जानकारी दी। संदीप सैनी ने बताया कि इस मामले में मोटर वाहन अधिनियम की धारा-189 व धारा-184 रेसिंग एवं बेलगाम गति के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराने, तीन माह की सजा और पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा मिल सकती है। RTO द्वारा चेतावनी दिए जाने पर युवक ने माफी मांगी, युवक के माफ़ी मांगने का विडियो भी बनाया गया। युवक के स्टंटबाजी वाले विडियो सोशल मिडिया से हटा दिए हैं, और फिलहाल उसे भविष्य में ऐसा कृत्य करने पर कड़ी सजा देने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *