Breaking News

उत्तराखंड में आज फिर सताएगी तेज बारिश, इन जिलों में बिजली चमकने का अलर्ट.. सावधान रहिये

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से ही पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक बारिश ने कहर मचा रखा है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश ने कहर मचा रखा है. भारी बारिश के चलते प्रदेश के पहाड़ी जिलों में भूस्खलन और टूट-फूट की समस्याएं उत्त्पन्न हो रही हैं। बीते सोमवार को भी राजधानी देहरादून सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई। बारिश होने के कारण एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है वहीं दूसरी पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बीते सोमवार की दोपहर को यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर भूस्खलन के कारण मलबा गिरने से कई यात्री दबे, जिसमें एक की मौत हो गई है। वहीं केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर भी आए दिन भूस्खलन की समस्याएं हो रही हैं। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है और चारधाम यात्रा मार्गों पर संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका जताई है।

मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज मंगलवार 24 जून को उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के टिहरी, रूद्रप्रयाग ,चंपावत अल्मोड़ा पिथौरागढ़, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसको लेकर इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के बागेश्वर जिले में कहीं कहीं हल्की बारिश से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी बिजली चमकने और तेज बारिश की संभावना है। राजधानी देहरादून में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आज देहरादून में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 23°C रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा मार्गों पर तीव्र बारिश के दौर होने और संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका जताई है।
उत्तराखंड में इस समय श्रधा का सैलाब उमड़ा हुआ है, यात्रियों से भी दरख्वास्त की गयी है कि मौसम को देखते हुए अपनी और अपने प्रियजनों की सुरक्षा का ख्याल रखें।

Check Also

उत्तराखंड: पिता की मौत का सदमा नहीं सह सका बेटा, दोनों की एक साथ उठी अर्थियां

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक ऐसी हृदय विदारक खबर सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *