Breaking News

आज प्रदेशभर में तेज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून के आगमन के साथ ही मूसलाधार भारी का दौर जारी हो गया है। IMD ने आगामी 30 जून तक उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं आज बृहस्पतिवार को भी प्रदेश के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

उत्तराखंड में वर्तमान में मूसलाधार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है और कई मार्ग भी बाधित हो गए हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई। गढ़वाल मंडल के कई इलाकों में तेज बारिश और कुमाऊँ मंडल में हल्की से मध्यम बारिश भी देखी गई। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के तीन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं अन्य जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक, डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। अगले कुछ दिनों तक बारिश से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि लगातार बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और मैदानी क्षेत्रों में जल भराव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज 26 जून बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भारी से भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून, चमोली, टिहरी, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा उत्तरकाशी ,पौड़ी, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर और हरिद्वार सहित चारधाम यात्रा मार्ग पर भी बिजली चमकने और बौछारें पड़ने और झोकेंदार की हवाएं चलने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मूसलाधार बारिश के कारण 30 मार्ग बंद

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के कारण मलबा आने से 30 मार्ग बंद हो गए हैं। बीते बुधवार को पिथौरागढ़ में चेटलकोट के पास पहाड़ी के टूटने से बोल्डर और मलबा आने के कारण धारचुला -तवाघाट मोटर मार्ग बंद हो गया, जिससे आदि कैलाश यात्रा पूरी कर लौट रहे यात्रियों के वाहन चेतलकोट में फंस गए। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार, ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ से आगे पिनौला घाट में मलबा आने के कारण बड़े वाहनों के लिए बंद हैं। पीएमजीएसवाई के 24 और लोक निर्माण विभाग के 6 मार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने का कार्य जारी है।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *