Breaking News

पहले दिन 2167 ने भरा पर्चा, 66418 पदों के लिए पांच जुलाई तक चलेगा नामांकन

हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में बुधवार को नामांकन के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। पहले दिन ग्राम प्रधान, ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए 2,167 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। राज्य निर्वाचन आयोग से देर रात मिली जानकारी के अनुसार अभी तक जिलों में 50,553 नामांकन पत्रों की बिक्री भी हो चुकी है।

नामांकन पत्र पांच जुलाई तक दाखिल किए जा सकेंगे। उधर, पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में सरगर्मी भी तेज हो चली है। 12 जिलों में ग्राम प्रधान, ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य के कुल 66418 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। ग्राम प्रधान, ग्राम व क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए ब्लाक मुख्यालयों और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया जिला मुख्यालयों में बुधवार को शुरू हुई।इ सके चलते वहां नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन दाखिल करने के दृष्टिगत दिनभर गहमागहमी बनी रही। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन के पहले दिन ग्राम प्रधान पदों पर 1327 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर 264, क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए 534 और जिला पंचायत सदस्य पदों पर 42 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे। पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होते, लेकिन राजनीतिक दल इनमें समर्थित प्रत्याशी घोषित करते आए हैं। इसी कड़ी में भाजपा ने पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत सदस्य पदों पर समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पिछले दिनों इस सिलसिले में विधानसभा क्षेत्रवार पर्यवेक्षक भेजे थे, जिन्होंने दावेदारों के नाम के पैनल तैयार किए। इन नामों पर प्रांतीय नेतृत्व ने मंथन किया और फिर नाम चयनित कर जिलाध्यक्षों को इसकी घोषणा करने के निर्देश दिए।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिलों में जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए 288 समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है।

Check Also

उत्तराखंड: पिता की मौत का सदमा नहीं सह सका बेटा, दोनों की एक साथ उठी अर्थियां

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक ऐसी हृदय विदारक खबर सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *