Breaking News

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जाने उत्तराखंड में मानसून के हालात, सीएम धामी को दिया मदद का आश्वासन

उत्‍तराखंड में मानसून जमकर कहर बरपा रहा है। पहाड़ी इलाकों में भारी से जन-जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो रहा है। चारधाम यात्रा भी बार-बार बाधित हो रही है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से राज्‍य में हो रही अतिवृष्टि के बारे में जानकारी ली।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर केदारनाथ धाम सहित राज्य के विभिन्न आपदा संभावित क्षेत्रों में हो रही अतिवृष्टि की स्थिति की जानकारी ली।

उन्होंने चारधाम यात्रा की सुचारुता सुनिश्चित करने हेतु एनडीआरएफ व आइटीबीपी को तत्परता से तैनात करने का आश्वासन दिया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही राज्य के अन्य संवेदनशील जिलों में भी लगातार निगरानी रखते हुए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।इस संवेदनशील और सक्रिय सहयोग के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Check Also

उत्तराखंड: पिता की मौत का सदमा नहीं सह सका बेटा, दोनों की एक साथ उठी अर्थियां

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक ऐसी हृदय विदारक खबर सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *