Breaking News

आज भी प्रदेशभर में सताएगी भारी बारिश, इस एक जिले में विशेष अलर्ट जारी

देहरादून: उत्तराखंड के सभी जिलों में आज भी भारी बारिश का दौर जारी है। बीते शनिवार शाम से शुरू हुई बारिश का दौर आज भी जारी है, रविवार को भी कई क्षेत्रों में दिन भर बारिश होती रही। मौसम विभाग ने आज भी इस एक जिले में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।

उत्तराखंड में इन दिनों लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यक्त हो गया है। मौसम विभाग द्वारा लगभग हर दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों भारी बारिश के कारण भूस्खलन के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं मैदानी जिलों में भारी बारिश के कारण जलभराव और उफानी नदियों नालों से लोग परेशान हैं। बीते शनिवार दोपहर बाद से शुरू हुई बारिश का दौर आज भी जारी है, आज यानि सोमवार को भी सुबह से कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज एक जिले में ऑरेंज अलर्ट और चार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार 11 अगस्त को उत्तराखंड के सभी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के बागेश्वर जिले में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। जिसके लिए बागेश्वर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनके अलावा प्रदेश के बाकी जिलों में भी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।

Check Also

उत्तराखंड: पिता की मौत का सदमा नहीं सह सका बेटा, दोनों की एक साथ उठी अर्थियां

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक ऐसी हृदय विदारक खबर सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *