Breaking News

उत्तराखंड: RIMC के जुलाई 2026 सत्र के लिए आवेदन शुरू, 7 दिसंबर को प्रवेश परीक्षा.. जानिये डिटेल

देहरादून: सेना को जांबाज अफसर देने के मामले में दून के राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज यानी आरआईएमसी का कोई सानी नहीं। Dehradun RIMC आज भी ये महान परंपरा बखूबी निभा रहा है। यहां के छात्र एनडीए जैसे संस्थानों की परीक्षा में टॉप पर रहते हैं। अब आप भी अपने लाडले का एडमिशन आरआईएमसी में करा सकते हैं।

राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC) देहरादून ने जुलाई 2026 सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC) प्रवेश परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं । इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए rimc.gov.in पर आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। छात्रों द्वारा भरे हुए आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेज आगामी 15 अक्टूबर 2025 तक दिल्ली शिक्षा निदेशालय के परीक्षा सेल में जमा करने होंगे।
आयु मानदंड:

आरआईएमसी में एडमिशन के लिए आवेदक छात्र की उम्र 1 जनवरी 2023 को 11 साल 6 महीने से कम और 13 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन के समय अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 7 में अध्ययनरत या कक्षा 7 पास कर चुका हो।
तीन विषयों के होंगे पेपर

इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए rimc.gov.in पर आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए इच्छुक छात्रों द्वारा सभी भरे हुए आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेज आगामी 15 अक्टूबर 2025 तक दिल्ली शिक्षा निदेशालय के परीक्षा सेल में जमा करने होंगे। आपको बता दें कि परीक्षा के लिखित खंड में तीन विषयों (अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान) के पेपर होंगे। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को बाद में होने वाली मौखिक परीक्षा में भाग लेना होगा, जिसके बारे में समय पर जानकारी दी जाएगी।
आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी :- ₹600,
एससी/एसटी :- ₹555,

आवेदन फॉर्म डिमांड ड्राफ्ट के जरिए प्राप्त किया जा सकता है, या फिर अधिसूचना में दिए गए ऑनलाइन लिंक से फॉर्म डाउनलोड करके भरा जा सकता है। शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि केवल RIMC द्वारा जारी आधिकारिक होलोग्रामयुक्त फॉर्म ही स्वीकार किए जाएंगे। फोटोकॉपी या स्थानीय रूप से छपे हुए फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। भरे हुए आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिक्षा निदेशालय के परीक्षा प्रकोष्ठ में 15 अक्तूबर तक जमा कराना अनिवार्य है। फॉर्म के साथ दो पासपोर्ट साइज की फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, वर्तमान कक्षा में अध्ययन का मूल रूप से फोटो सत्यापित प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र की कॉपी भेजनी होगी।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *