देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती उत्सव के अवसर पर आज 9 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच रहे हैं। इस मौके पर राजधानी दून को प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरी तरह सजा दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर 8260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात उत्तराखंड को देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 11:30 बजे एफआरआई परिसर पहुंचेंगे। इसके बाद 11:45 बजे वह राज्य के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। 12:05 बजे प्रधानमंत्री विभिन्न हितधारकों से संवाद करेंगे और इसके बाद 12:30 बजे राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसके लिए पुलिस ने एफआरआई परिसर और आसपास के इलाके को जीरो जोन घोषित किया है। साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है। शहरभर में जगह-जगह होर्डिंग्स, पोस्टर्स और लाइटिंग से स्वागत की तैयारियां पूरी की गई हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे केवल निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें।
8260 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर 8260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात उत्तराखंड को देंगे। इनमें 8140 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास शामिल है। ये योजनाएं राज्य के पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित हैं।
दो प्रमुख जल परियोजनाओं का शिलान्यास
1. सौंग बांध पेयजल परियोजना (देहरादून) – यह परियोजना शहर को 150 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रति दिन) पेयजल उपलब्ध कराएगी।
2. जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना (नैनीताल) – यह योजना न केवल पेयजल उपलब्ध कराएगी, बल्कि सिंचाई और बिजली उत्पादन में भी सहायक होगी।
किसानों को 62 करोड़ रुपये की सहायता
इनके अलावा प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उनमें विद्युत सबस्टेशन, चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय की स्थापना, तथा नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र जैसी पहलें शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत राज्य के 28,000 से अधिक किसानों के बैंक खातों में 62 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी सीधे हस्तांतरित करेंगे। यह राशि किसानों को फसल नुकसान की भरपाई और कृषि क्षेत्र में स्थिरता प्रदान करने में सहायक होगी।
कार्यक्रम के दौरान जिन अन्य योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें— अमृत योजना के तहत 23 क्षेत्रों में देहरादून जलापूर्ति कवरेज बढ़ाने की योजना, पिथौरागढ़ जिले में नया विद्युत सबस्टेशन, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना, तथा हल्द्वानी स्टेडियम (नैनीताल) में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान का निर्माण शामिल है।
Dron Samachar www.dronsamachar.com