Breaking News

नैनीताल: पहुंचे महाराष्ट्र के पर्यटकों ने की ऐसी हरकत, पुलिस ने लिया एक्‍शन; अब जमकर हो रही फजीहत

नैनीताल: नैनीझील में पर्यटक जान हथेली पर रखकर नौकायन कर रहे है। हालांकि झील की देखरेख की जिम्मेदार सिंचाई विभाग व नांव संचालकों को लाइसेंस जारी करने वाली नगर पालिका को इसकी सुध नहीं है।मगर पुलिस ने उल्लंघन करने वाले पर्यटकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। तल्लीताल पुलिस ने बिना लाइफ जैकेट नौकायन कर रहे आठ पर्यटकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की है।बता दें कि बीते दिनों झील में नौकायन कर रहे पर्यटक गोते लगाते दिखे थे। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद नगर पालिका ने नांव संचालक समितियों को पत्र जारी कर नौकायन करने वाले पर्यटकों का आधार कार्ड व अन्य जानकारी लेकर फार्म भरवाना अनिवार्य कर दिया है।मगर पत्राचार के बावजूद इस आदेश का न तो नाव संचालकों और न ही पर्यटकों पर असर दिख रहा है। गुरूवार को झील में कई पर्यटक बिना लाइफ जैकेट नौकायन करते दिखे। जिसकी पालिका ने तो सुध नहीं ली, मगर पुलिस को पता लगा तो उसने तत्काल एक्शन लिया।नैनीताल: शहर के घटगढ़ क्षेत्र में संचालित होमस्टे में पुलिस को भारी अनियमितताएं मिली है। पुलिस टीम के निरीक्षण में होमस्टे में चार कर्मचारी बिना सत्यापन के ही काम करते मिले। पुलिस ने संचालक के विरुद्ध पुलिस एक्ट में दस हजार की चालानी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक मंगोली चौकी इंचार्ज विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के रेस्टोरेंट, होटल और होमस्टे में चेकिंग अभियान चलाया।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *