Breaking News

अंकिता भंडारी हत्याकांड: भिकियासैंण की दो बहनों ने खून से लिखा पत्र, राष्ट्रपति से लगाई न्याय की गुहार

देहरादून: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर देशभर में उठ रही न्याय की आवाज़ों के बीच उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक बेहद संवेदनशील और भावुक पहल सामने आई है। भिकियासैंण ब्लॉक के बरकिंडा गांव की रहने वाली दो बहनों—कुसुम बौड़ाई और कक्षा 10 की छात्रा संजना बौड़ाई—ने अपने खून से पत्र लिखकर अंकिता को न्याय दिलाने की मांग की है। यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के दिलों को छू रहा है।

संजना बौड़ाई द्वारा भारत के राष्ट्रपति को संबोधित इस पत्र में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के साथ-साथ मामले में कथित रूप से शामिल प्रभावशाली (वीआईपी) लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई है। छात्रा ने लिखा है कि भारत एक न्यायप्रिय देश है, जहां कानून से ऊपर कोई नहीं होना चाहिए। पत्र में कहा गया है कि अंकिता भंडारी जैसी बेटियों के साथ होने वाली घटनाएं पूरे समाज को झकझोर देती हैं। यदि ऐसे मामलों में प्रभावशाली लोगों को संरक्षण मिलता है, तो आम नागरिकों का न्याय व्यवस्था से विश्वास डगमगा जाता है। संजना ने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि वे इस गंभीर मामले में हस्तक्षेप कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में कोई भी बेटी खुद को असुरक्षित महसूस न करे।पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि देश की बेटियों की सुरक्षा केवल सरकार ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। संजना ने भावुक शब्दों में लिखा कि वह एक साधारण छात्रा है, लेकिन एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना अपना कर्तव्य मानती है।

Check Also

मसूरी दरगाह तोड़फोड़ मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

देहरादून: मसूरी के वाइन बर्ग एलन एस्टेट स्थित बाबा बुल्ले शाह की दरगाह में तोड़फोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *