Breaking News

पर्यटक के आधार से लिंक होगा Registration, 40% ऑफलाइन.. जानिये खास बातें

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। इसी बीच पर्यटकों के उत्तराखंड चारधाम यात्रा पंजीकरण पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

पर्यटन विभाग के अनुसार उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए इस बार तीर्थ यात्रियों का रजिस्ट्रेशन उनके आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। आधार कार्ड से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी होते ही यात्रा पंजीकरण शुरू किए जाएंगे। इस योजना के लिए शासन की ओर से मंजूरी मिलते ही पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे।
आधार से लिंक पंजीकरण होगा शुरू

इससे पहले, उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से जानकारी मिली थी कि चारधाम यात्रा पंजीकरण पोर्टल पर 15 मार्च से 20 मार्च के बीच कभी भी शुरू किया जा सकता है। लेकिन अब बताया जा रहा है कि ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होने में अभी भी कुछ समय लगने की संभावना है। चारयात्रा पंजीकरण को आधार से लिंक किए जाने की प्रक्रिया अभी जारी है। इस प्रक्रिया के पूरा होते ही पर्यटन विभाग द्वारा यात्रियों के पंजीकरण की शुरू कर दिए जाएँगे।
40 प्रतिशत ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

इस साल 30 अप्रैल 2025 को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलते ही चारधाम यात्रा की शुरुआत होगी। इसके बाद 2 मई 2025 को केदारनाथ और 4 मई 2025 को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। चारधाम यात्रा की तैयारियों में यात्रियों के पंजीकरण की तैयारियां भी शुरू की जानी हैं। इस बार 60 प्रतिशत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और 40 प्रतिशत ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *