Breaking News

IG राजीव स्वरूप ने उत्तराखंड पुलिस में किया बड़ा फेरबदल, 7 इंस्पेक्टर और 31 दारोगाओं के तबादले

पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने इंस्पेक्टर व दारोगाओं के तबादले कर दिए हैं। इनमें सात इंस्पेक्टर व 31 दारोगा शामिल हैं। ट्रांसफर लिस्ट में कुछ इंस्पेक्टर व दारोगा वह हैं जिनका तबादला वर्ष 2024 में हुआ था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते उनके तबादले रुक गए थे।

आईजी गढ़वाल ने ट्रांसफर लिस्ट जारी करने के साथ ही ट्रांसफर हुए इंस्पेक्टर व दारोगाओं को कार्यमुक्त करने की तिथि भी घोषित कर दी है। सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को निर्देशित किया गया है कि ट्रांसफर हुए इंस्पेक्टर व दारोगाओं को 21 मार्च तक कार्यमुक्त कर दें।

आईजी राजीव स्वरूप ने बताया कि वार्षिक स्थानांतरण नीति-2020 के अनुक्रम में तबादले किए गए हैं। सभी एसएसपी व एसपी को निर्देशित किया गया है कि उन्हें समय पर कार्यमुक्त कर दें। किसी भी दशा में ट्रांसफर होने वाले इंस्पेक्टर व दारोगा को 22 मार्च तक ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।तबादला होने वाले इंस्पेक्टरों में कैलाश चंद्र भट्ट को देहरादून से पौड़ी गढ़वाल, प्रदीप राणा को देहरादून से टिहरी गढ़वाल, एश्वर्य पाल को हरिद्वार से चमोली, कुंदन सिंह राणा को हरिद्वार से पौड़ी गढ़वाल, राकेश कठैत को रुद्रप्रयाग से देहरादून, आशुतोष सिंह को उत्तरकाशी से चमोली जबकि मणिभूषण श्रीवास्तव को पौड़ी गढ़वाल से हरिद्वार शामिल हैं।

दारोगाओं में ये नाम हैं शामिल
वहीं दारोगाओं में कुलेंद्र रावत को रुद्रप्रयाग से देहरादून, नंदकिशोरी गवाडी को टिहरी से हरिद्वार, अश्वनी बलूनी को चमोली से देहरादून व महिला उपनिरीक्षक सोनल को देहरादून से टिहरी गढ़वाल भेजा गया है। इसी तरह आशीष रावत को देहरादून से टिहरी, अशोक राठौर को उत्तरकाशी, दीपक मैठाणी को उत्तरकाशी, निर्मल भट्ट को पौड़ी गढ़वाल, प्रकाश पोखरियाल को पौड़ी गढ़वाल, पीडी भट्ट को उत्तरकाशी, गिरीश नेगी को टिहरी गढ़वाल, भुवन पुजारी को पौड़ी गढ़वाल, राजेश असवाल को पौड़ी गढ़वाल, शोएब अली को पौड़ी गढ़वाल भेजा गया है।
वहीं हरिद्वार जिले से अभिनव शर्मा को पौड़ी गढ़वाल, दिलबर नेगी को टिहरी गढ़वाल, मनोहर सिंह रावत को चमोली, मनोज शर्मा को उत्तरकाशी, रघुबीर सिंह को रुद्रप्रयाग, राजेंद्र सिंह पुजारा रुद्रप्रयाग, रणजीत सिंह तोमर को पौड़ी गढ़वाल, प्रवीन रावत को टिहरी गढ़वाल, अशोक रावत को टिहरी गढ़वाल, अजय शाह को पौड़ी गढ़वाल वहीं टिहरी गढ़वाल से विजय कुमार को हरिद्वार, राहुल थापा को हरिद्वार, जितेंद्र कुमार को देहरादून, विकास चंद्र शुक्ला को हरिद्वार, चमोली जिले से सुमित कुमार को हरिद्वार, शिवदत्त जमलोकी को देहरादून और देवेंद्र सिंह पंवार का तबादला देहरादून किया गया है।

Check Also

उत्तराखंड: पिता की मौत का सदमा नहीं सह सका बेटा, दोनों की एक साथ उठी अर्थियां

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक ऐसी हृदय विदारक खबर सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *