Breaking News

देहरादून में मिलेगी ट्रैफिक से राहत, रिस्पना और बिंदाल नदी पर बनेगी 6000 करोड़ की एलिवेटेड रोड

देहरादून: राजधानी देहरादून में ट्रैफिक की समस्या का समाधान रिस्पना और बिंदाल नदियों के माध्यम से किया जाएगा। इन नदियों पर एलिवेटेड रोड बनाने की परियोजना के लिए लगभग 6000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया जा सकता है। इस संदर्भ में विभागीय स्तर पर तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

देहरादून में ट्रैफिक की बढ़ती समस्याओं को हल करने के लिए रिस्पना और बिंदाल नदियों पर एलिवेटेड फोर लेन रोड़ का निर्माण करने की योजना बनाई जा रही है। लोक निर्माण विभाग इस परियोजना के लिए जमीन की स्थिति का मूल्यांकन करने के साथ-साथ वित्तीय पहलुओं पर भी अध्ययन कर रहा है। इन दोनों नदियों पर एलिवेटेड सड़क का निर्माण करके शहर में ट्रैफिक के दबाव को कम किया जाएगा।
लैंड एक्विजिशन की प्रक्रिया प्रारंभ

रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड परियोजना अभी प्रारंभिक चरण में है और सचिव PWD पंकज कुमार पांडेय द्के स्तर पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। लेकिन नदियों के किनारे भूमि अधिग्रहण (लैंड एक्विजिशन) की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इसके साथ ही, यहां स्थित वन भूमि के हस्तांतरण के लिए भी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा नदियों के किनारे अवैध रूप से बसे लोगों को हटाने की योजना भी बनाई जा रही है।
बजट की चर्चा

लोक निर्माण विभाग के स्तर पर इस योजना के लिए वित्तीय व्यवस्था पर चर्चा चल रही है। यह परियोजना बहुत बड़ी और महत्वपूर्ण है, इसलिए इसके लिए एक बड़ा बजट आवश्यक होगा। आशा की जा रही है कि 2025 में ही इस परियोजना को धरातल पर उतार दिया जाएगा। इस एलिवेटेड रोड परियोजना के तहत रिस्पना नदी पर लगभग 2500 करोड़ रुपये और बिंदाल नदी में पर 3500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस परियोजना की शुरुआत रिस्पना में विधानसभा के निकट से की जाएगी, और इसका विस्तार सहस्रधारा तथा राजपुर रोड तक होगा। इस निर्माण के बाद ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ने वाला दबाव भी कम होगा, शहर का ट्रैफिक राजपुर और सहस्रधारा की ओर डाइवर्ट होगा।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *