Breaking News

उत्तराखंड: मियांवाला नहीं रामजीवाला, खानपुर नहीं अब श्रीकृष्णपुर कहिये.. बदल गए कई जगहों के नाम

देहरादून: उत्तराखंड के कई जिलों में शहरों के नाम बदले गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में कई शहरों के और स्थान के नाम बदल दिए हैं।
देहरादून

देहरादून नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मियां वाला को अब रामजीवाला कहा जाएगा, विकास नगर ब्लॉक के पीर वाला को केसरी नगर और चांदपुर को पृथ्वीराज नगर कहा जाएगा। सहसपुर ब्लॉक में अब्दुल्लापुर को दक्ष नगर नया नाम प्रस्तावित किया गया है।
हरिद्वार

इसी तरह हरिद्वार जिले में औरंगज़ेबपुर को शिवाजी नगर, गाजी अली को आर्य नगर, चांदपुर को ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जाट को मोहनपुर जाट, खानपुर कुर्साली को अंबेडकर नगर, इदरेशपुर को नंदपुर, खानपुर को श्रीकृष्णपुर, अकबरपुर फाजलपुर को विजयनगर नाम प्रस्तावित किए गए हैं।
नैनीताल

नैनीताल जिले में नवाबी रोड अब अटल मार्ग कहलाया जाएगा इसके अलावा पनचक्की से आईटीआई मार्ग गुरु गोल कर मार्ग होगा।
उधम सिंह नगर

उधम सिंह नगर जिले में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी को कौशल्यपुरी का नया नाम प्रस्तावित किया गया है।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *