घनसाली। चन्द्रमा प्रोडक्शन द्वारा मयकुण्डी सैण में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।
सोमवार को चन्द्रमा प्रोडक्शन द्वारा घनसाली ब्लॉक के मयकुण्डी सैण अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज में आयोजित कार्यकम नन्हे मुन्ने छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के मेधावी छात्र छात्राओं कों को सम्मानित किया गया। चन्द्रमा प्रोडक्शन के प्रबंधक व उद्योगपति व समाज सेवी बचन सिंह रावत द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया।
उद्योगपति बचन सिंह रावत ने कहा कि उनका उद्देश्य पहाड़ो में गरीब छात्र छात्राओं क़ो मदद कर उन्हें अच्छी शिक्षा मिल सके। कहा क़ि वह आगे भी ऐसे आयोजन पहाड़ो के अलग अलग जगह करते रहेंगे। उन्होंने दसवीं व बाहरवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं क़ो कम्प्यूटर प्रदान किये ताकि वह छात्र छात्राओं क़ो इसका लाभ मिल सके।
बता दें कि उद्योगपति व समाजसेवी बचन सिंह रावत आंध्र प्रदेश रहने तथा वहाँ अपना व्यवसाय करने के बाद भी पहाड़ के गरीब छात्र छात्राओं की मदद कर रहे है। जो कि एक अच्छी पहल है।
