Breaking News

10 भूमि खरीदारों के साथ पूर्व पार्षद व अन्य भूमाफियाओं ने की जमीन की धोखाधड़ी

उत्तराखंड राज्य में जमीन की खरीद फरोख्त के मामलों में धोखाधड़ी किए जाने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं I अब तक कई पीड़ित भूमि खरीदारों ने पुलिस से लेकर न्यायालय तक की शरण में जाकर न्याय की गुहार लगाने में भी कमी नहीं छोड़ी है I आज एक और ऐसा ही जमीनी खरीद में हुई धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है I आज मीडिया के सामने 10 ऐसे ही जमीन की खरीद करने वाले पीड़ितों ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का खुलासा किया I

आज यहां उत्तरांचल प्रेस क्लब में पीड़ित 10 लोगों ने अपने साथ हुई भूमि खरीद के मामले में की गई धोखाधड़ी को पत्रकारों के सम्मुख रखा I अपने साथ हुई धोखाधड़ी के मामले को पत्रकारों के समक्ष रखते हुए पूर्व सैनिक हीरा वल्लभ कुनियाल सहित सभी पीड़ितों ने बताया कि गत वर्ष जुलाई 2020 में हम सभी ने देहरादून के ग्राम बड़ोवाला आर्केडिया ग्रांट में अलग-अलग जमीन की खरीद एवीएस एसोसिएट के प्रॉपर्टी डीलर बिजेंद्र सिंह रावत से की थी I सभी पीड़ित पक्षों ने मीडिया के सम्मुख कहा कि इस प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र सिंह रावत व उसके सहयोगी लाखन सिंह रावत दोनों ने मिलकर हम सभी के साथ यह धोखाधड़ी की है I पीड़ितों का कहना है कि इस धोखाधड़ी का उन सभी को पता तब चला, जब उन लोगों के द्वारा खरीदी गई जमीन एनएच के अंतर्गत आ गई और सरकारी सूची में उनमें से किसी का भी नाम नहीं है I अपने इसी मामले को लेकर सभी पीड़ितों ने अपने साथ हुई जमीन की धोखाधड़ी को लेकर मुख्यमंत्री, तहसीलदार, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व एसडीएम तक न्याय की गुहार लगाई, लेकिन आज तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल पाया है और वह दर-दर भटकने को विवश हैं I जमीन की धोखाधड़ी का शिकार हुए इन पीड़ितों का कहना है कि हालांकि उनके द्वारा संबंधित थाना पटेलनगर में मामले की रिपोर्ट भी 9 अक्टूबर 2024 को दर्ज कर दी गई थी I कानून की धाराएं 120B,420,35,406,
465,504,506 के अंतर्गत प्रतिवादी बिजेंद्र सिंह रावत के खिलाफ हुई इस रिपोर्ट के बाद आज तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है जिसका उन्हें बहुत ही बड़ा दुख है I उनका कहना है कि आरोपी सत्तारूढ़ पार्टी का पूर्व में नामित पार्षद रह चुका है और अपने इसी प्रभावशाली होने का रौब हम सभी पीड़ितों को दिखाता चला आ रहा है, यही कारण है कि हमें न्याय नहीं मिल रहा है I सभी पीड़ितों का यह भी कहना है कि जो भूमि उन्होंने बिजेंद्र सिंह रावत तथा लाखन सिंह रावत दोनों से ही खरीदी थी, उनकी रजिस्ट्री एवं दाखिल खारिज दोनों हो चुके हैं I उनका यह भी कहना है कि जो भूमि उनके द्वारा खरीदी गई है उसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है I धोखाधड़ी का शिकार होने वालों में क्रमशः श्रीमती देवकी बिजलवान, नंदा देवी, शशि कला, विनोद कुमार, सचिन, जगजीवन राम, हीरा वल्लभ कुनियाल, नरवीर लाल, संतोषी देवी, एडवोकेट अभिजीत पटवाल शामिल है I आरोप यह भी लगाया कि आरोपी विजेंद्र सिंह रावत अपने रसूखदार होने का प्रभाव दिखाते हुए निरंतर सभी पीड़ितों को न सिर्फ जान से मारने की धमकी दे रहा है, बल्कि मारपीट करने पर भी उतारू है I पीड़ितों का कहना है कि यदि शीघ्र ही उनको न्याय नहीं मिला, तो वह आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे I जिसकी जिम्मेदारी सरकार और जिला प्रशासन की होगी I पत्रकार वार्ता के दौरान जमीन की खरीद में हुई इस धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ितों में पूर्व सैनिक हीरा वल्लभ कुनियाल के अलावा एडवोकेट अभिजीत पटवाल, विनोद कुमार, जगजीवन राम, सचिन, नरवीर लाल आदि उपस्थित रहे I

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें – विनोद कुनियाल- 96343 77583

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *