महिंद्र की इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी का रीबन काटकर शुभारंभ किया गया।
राजपुर रोड स्थित शोरूम में ओरिजिन एसयूवी कार का मैनेजिंग डारेक्टर गौरी सूरी ने रिबन काटकर शुभारम्भ किया।
बता दे कि महिंद्रा की इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी ने दुनिया को मत देने वाले फीचर्स के साथ नए मानक स्थापित किए हैं। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट और तकनीक के साथ एसयूवी की बिक्री करने वाली महिंद्रा की ओर से हाल में ही यह जानकारी सार्वजनिक की गई है कि कंपनी द्वारा अपनी दो नई इलेक्ट्रिक एस यु वी महिंद्रा बाजार मैं आते ही धमाल मचा रही है। महिंद्रा की ओर से इलेक्ट्रिक एसयूवी को साल 2024 के आखिर में पेश किया गया था। इसके कुछ समय बाद एसयूवी की कीमतों को सार्वजनिक किया गया था, लेकिन इसके मिड वेरिएंट की कीमतों को फरवरी 2025 में सार्वजनिक किया गया है। कार कि शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से शुरू होगी और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 26.90 लाख रुपये तक है। वहीं महिंद्रा एक्स ई बी 9ई की शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपये से लेकर 30.50 लाख रुपये के बीच है। इस मौके पर मैनेजिंग डारेक्टर हरीश सूरी, गौरी सूरी, सुदीप सिन्हा, अमित किन्थोला, भूपेंद्र सिंह बिष्ट एंकर पायल रावत मौजूद रहे।