Breaking News

पिथौरागढ़: 17 साल की हेमा जोशी 7 दिनों से लापता, शेयर करें.. ढूंढने में परिवार की मदद करें

देहरादून: जनपद पिथौरागढ़ के अस्कोट थाना क्षेत्र से 17 वर्षीय हेमा जोशी बीते 27 अक्टूबर से लापता है। नाबालिग बच्ची के परीजन उसकी खोज में दरदर भटक रहे हैं। पुलिस ने भी इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी हेमा के बारे में कोई जानकारी मिलती है या वो कहीं दिखाई देती है, तो तुरंत पुलिस को ( 8477843648 और 9411112895) सूचित करें।

जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले में तहसील कनालीछीना के अंतर्गत स्थित ग्राम न्वाली, पोस्ट चैनपुर के निवासी दिनेश चंद्र जोशी ने बीते 30 अक्टूबर को अस्कोट थाने में अपनी 17 वर्षीय बेटी हेमा जोशी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी बीते 27 अक्टूबर 2025 को किसी निजी कार्य से कनालीछीना बाजार गई थी। लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटी है। परिजनों ने पहले रिश्तेदारों और परिचितों और आसपास के क्षेत्रों में उनकी खोज की, लेकिन कहीं से भी हेमा की कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पीड़ित पिता दिनेश जोशी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अस्कोट थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर, उसकी तलाश शुरू कर दी।
अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा

अस्कोट पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर संख्या 16/25 के तहत धारा 140(3) भारतीय न्याय संहिता (BNS) में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी निरीक्षक मीनाक्षी देव (कोतवाली अस्कोट) को सौंपी गई है। वहीं थानाध्यक्ष सुरेश कंबोज स्वयं इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। थानाध्यक्ष कंबोज ने बताया कि, “पुलिस की टीमें लापता नाबालिग बच्ची की खोज में जुटी हुई हैं। आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि किशोरी जल्द से जल्द सुरक्षित मिल जाए।
लापता बच्ची का हुलिया

पुलिस द्वारा जारी विवरण के अनुसार 17 वर्ष 7 माह की हेमा जोशी का रंग गेहुआं, कद लगभग 5 फीट 2 इंच है। लापता होने के दिन हेमा ने काली जीन्स (लोवर), अंदर सफेद टीशर्ट और उसके ऊपर से सफेद चेकदार शर्ट पहनी हुई थी। हेमा के परिजनों ने आम जनता से भी अपनी बेटी की खोज में मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को भी हेमा के बारे में कोई जानकारी मिलती है या वो कहीं दिखाई देती है, तो तुरंत पुलिस को इन नंबर (निरीक्षक मीनाक्षी देव (जांच अधिकारी): 8477843648 और थानाध्यक्ष सुरेश कंबोज (अस्कोट): 9411112895) पर सूचित करें।

Check Also

संदिग्‍ध हालात में लापता हुआ देहरादून का बिल्डर कपल, रेरा ने लगाई इंपीरियल वैली में बिक्री पर रोक

बिल्डर शाश्वत गर्ग और उनकी पत्नी साक्षी गर्ग के संदिध हालात में लापता होने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *