नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बीती देर रात एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे दो पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। सभी पर्यटक दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार को देर रात ज्योलिकोट के आम पड़ाव क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। स्थानीय लोगों ने जब वाहन के गिरने की आवाज सुनी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुँची। एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला। एसडीआरएफ और पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू के बाद सभी घायलों को तत्काल हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) भेजा गया।
दो पर्यटकों को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि इस टेंपो ट्रैवलर में सवार कुल 18 लोग नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों की सैर करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे। डॉक्टरों ने जांच के बाद दो पर्यटकों गौरव बंसल (26 वर्ष) निवासी बदरपुर, दिल्ली और सोनू कुमार (32 वर्ष) निवासी बरहेन गांव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद से वाहन चालक लापता है, पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि चालक के लापता होने के कारण हादसे की वास्तविक वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
पुलिस ने की जांच शुरू
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के अनुसार वाहन तीव्र ढलान पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते वह सड़क से सीधे नीचे गहरी खाई में जा गिरा। पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. देर रात अस्पताल पहुँचे। उन्होंने चिकित्सकों से घायलों के उपचार की जानकारी ली और परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। एसएसपी ने कहा कि प्रशासन घायलों के इलाज और राहत कार्यों में हर संभव सहयोग कर रहा है।
घायलों की पहचान
1. अंशिका (21 वर्ष), पुत्री अनिल अग्रवाल, बदरपुर नई दिल्ली
2. सोनिया (32 वर्ष), पत्नी अजय अग्रवाल, बदरपुर नई दिल्ली
3. सुशांत (8 वर्ष), निवासी बदरपुर नई दिल्ली
4. दिशा (5 वर्ष), निवासी बदरपुर नई दिल्ली
5. निकिता (20 वर्ष), पुत्री सुदेश अग्रवाल, बदरपुर नई दिल्ली
6. श्वेता (25 वर्ष), पत्नी विजय अग्रवाल, बदरपुर नई दिल्ली
7. पूर्वा (8 माह), निवासी बदरपुर नई दिल्ली
8. यशी (2 वर्ष), पुत्री अनु अग्रवाल, बदरपुर नई दिल्ली
9. अजय अग्रवाल (34 वर्ष), पुत्र रमेश अग्रवाल, बदरपुर नई दिल्ली
10. अनु अग्रवाल, पुत्र सुदेश अग्रवाल, बदरपुर नई दिल्ली
11. शिल्पी अग्रवाल (28 वर्ष), पत्नी अनु अग्रवाल, बदरपुर नई दिल्ली
12. हेमंत अग्रवाल, पुत्र सुदेश अग्रवाल, बदरपुर नई दिल्ली
13. श्रुति अग्रवाल (28 वर्ष), पत्नी हेमंत अग्रवाल, बदरपुर नई दिल्ली
14. वंश अग्रवाल, पुत्र अनिल अग्रवाल, बदरपुर नई दिल्ली
15. विजय अग्रवाल (30 वर्ष), पुत्र रमेश अग्रवाल, बदरपुर नई दिल्ली
Dron Samachar www.dronsamachar.com