Breaking News

जमीन के लिए रिश्तेदारों ने किया टॉर्चर, उत्तराखंड आकर अनाथ भाइयों ने खाया सल्फास.. 1 की मौत

हल्द्वानी: मध्य प्रदेश के दो सगे अनाथ भाईयों ने रिश्तेदारों की प्रताड़ना से परेशान होकर हल्द्वानी के जंगल के अंदर जाकर सल्फास खा लिया। दोनों को संदिग्ध हालत में बेहोश पाया गया, उनके पास से सल्फास की गोलियों का रेपर बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों को तत्काल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने शिवेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि बृजेश की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार बीते बुधवार दोपहर काठगोदाम में शीतलाघाट फिल्टर प्लांट के ऑपरेटर ने देखा कि दो युवक जंगल में बेहोश पड़े हैं। उनको देखते ही ऑपरेटर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) भेजा। लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने शिवेश की मृत घोषित कर दिया, जबकि बृजेश को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया।
रिश्तेदारों को हमारी लाश भी न मिले

पुलिस जांच में दोनों भाइयों की पहचान शिवेश मिश्रा (21) और बृजेश मिश्रा (20), निवासी जिला रीवा, मध्य प्रदेश के रूप में हुई। काठगोदाम चौकी की उपनिरीक्षक नीतू जोशी के अनुसार, बृजेश ने होश में आने पर बताया कि वो और उसका भाई शिवेश अपने हालात से बेहद परेशान थे। “हम दोनों भाई इतने दुखी थे कि तय किया कि जहां कोई हमें न जानता हो, वहीं अपनी जान दे दें, ताकि हमारे रिश्तेदारों को हमारी लाश भी न मिले,”। इसीलिए उन्होंने घर से करीब सात सौ किलोमीटर दूर हल्द्वानी पहुंचने के बाद जंगल में जाकर सल्फास खा लिया।
शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना

पुलिस द्वारा उनके मामा सुरेंद्र पांडे “जो पानीपत में नौकरी करते हैं” से भी इस मामले में पूछताछ की गई। उन्होंने पुलिस को बताया कि शिवेश और बृजेश की माता ममता और पिता मनोज मिश्रा की कुछ समय पहले मृत्यु हो चुकी थी। माता-पिता के निधन के बाद दोनों भाइयों पर आठ एकड़ जमीन के विवाद को लेकर एक करीबी रिश्तेदार लगातार दबाव बना रहा था, और उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था।
अधिक मात्रा में सल्फास लेने से शिवेश की मौत

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, बड़े भाई शिवेश ने सल्फास की अधिक मात्रा में सेवन किया था, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं बृजेश ने अपेक्षाकृत कम मात्रा में सल्फास लिया, जिसके कारण उसकी जान बची हुई है, लेकिन उसके लिवर, नसों और आंतरिक अंगों को गंभीर क्षति पहुंची है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी स्थिति अभी भी नाजुक है और उसे ठीक होने में लंबा समय लग सकता है। एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर ली है और शिवेश के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अब इस मामले में रिश्तेदारों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

Check Also

संदिग्‍ध हालात में लापता हुआ देहरादून का बिल्डर कपल, रेरा ने लगाई इंपीरियल वैली में बिक्री पर रोक

बिल्डर शाश्वत गर्ग और उनकी पत्नी साक्षी गर्ग के संदिध हालात में लापता होने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *