देहरादून से सोमवार दोपहर रवाना हुई लिंक एक्सप्रेस पैक भी पैक रही और रोजाना जाने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की साधारण व वोल्वो बसें भी। वर्तमान में निगम दो वोल्वो बसों का संचालन कर रहा और दोनों ही बसों में आनलाइन टिकट बुकिंग एडवांस में फुल चल रही। ट्रेन और वोल्वो बसों में 26 फरवरी तक यात्रियों की बुकिंग फुल है।प्रयागराज के लिए रविवार को रवाना हुई स्पेशल ट्रेन भी पैक गई थी और सोमवार दोपहर गई प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस में भी यात्रियों की भीड़ रही। इस ट्रेन में 28 फरवरी तक रिजर्वेशन फुल है और वेटिंग 100 के पार चल रही। वहीं, सुबह 10 बजे व शाम पांच बजे रवाना हो रहीं उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में भी पर्याप्त यात्री रहे।
महाकुंभ 2025 के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। देहरादून से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें और बसें पैक जा रही हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम की वोल्वो बसों में भी एडवांस में टिकट बुकिंग फुल चल रही है। ट्रेन और वोल्वो बसों में 26 फरवरी तक यात्रियों की बुकिंग फुल है। ट्रेन में 28 फरवरी तक रिजर्वेशन फुल है और वेटिंग 100 के पार चल रही।