Breaking News

उत्तराखंड: 12 जिलों में इस दिन होंगे पंचायत चुनाव, इस दिन होंगे नामांकन.. जारी अधिसूचना पढ़िए

देहरादून: उत्तराखंड में हरिद्वार जिला को छोड़कर बाकी 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। उत्तराखंड सरकार द्वारा चुनावी कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनावी अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रदेश में पंचायत चुनाव दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे।

राज्य निर्वाचन द्वारा 21 जून को जारी की गई अधिसूचना के बाद से पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। हालांकि, नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों के कार्यक्रमों को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया था। राज्य निर्वाचन आयोग ने आज 28 जून को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। नामांकन की अवधि 2 जुलाई से 5 जुलाई 2025 तक सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसके बाद 7 जुलाई से 9 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 10 और 11 जुलाई सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच तय की गई है। ये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण के लिए प्रतीक आवंटन 14 जुलाई को निर्धारित है, जबकि मतदान 24 जुलाई को होगा। वहीं, पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रतीक आवंटन 18 जुलाई को होगा और इस चरण के लिए मतदान 28 जुलाई को होगा। दोनों चरणों की मतगणना 31 जुलाई को एक साथ होगी, इसी दिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे भी सामने आएंगे।
पहले चरण में 49 ब्लोकों में होंगे मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का आयोजन 24 जुलाई को प्रदेश के 49 ब्लॉकों में किया जाएगा। इनमें अल्मोड़ा जिले के ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, लमगड़ा और चौखुटिया शामिल हैं। उधम सिंह नगर जिले में खटीमा, सितारगंज, गदरपुर और बाजपुर ब्लॉक में भी चुनाव होंगे। पिथौरागढ़ के लोहाघाट, पाटी, धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी और कनालीछीना में भी इसी दिन मतदान होगा। नैनीताल जिले में बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़ और धारी में चुनाव होंगे। बागेश्वर जिले के बागेश्वर, गरुड़ और कपकोट ब्लॉकों में भी मतदान होगा। उत्तरकाशी के मोरी, पुरोला और नौगांव ब्लॉकों में चुनाव होंगे। चमोली जिले के देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ और नारायणबगड़ ब्लॉकों में मतदान होगा। टिहरी गढ़वाल जिले के जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार और भिलंगना ब्लॉकों में मतदान होगा। देहरादून जिले के चकराता, कालसी और विकासनगर ब्लॉक शामिल हैं।
दूसरे चरण में 40 ब्लॉकों में होंगे चुनाव

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 28 जुलाई को उत्तराखंड के 40 ब्लॉकों में चुनाव होगा। इनमें अल्मोड़ा जिले के सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग और द्वाराहाट ब्लॉक शामिल हैं। उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर, काशीपुर और जसपुर ब्लॉकों में मतदान होगा। चंपावत जिले के चंपावत और बाराकोट ब्लॉकों में मतदान होगा। पिथौरागढ़ जिले के विण, मूनाकोट, बेरीनाग और गंगोलीहाट ब्लॉकों में चुनाव होगा। नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल और कोटाबाग में चुनाव होगा। उत्तरकाशी जिले के डुंडा, चिन्यालीसौड़ और भटवाड़ी ब्लॉकों में मतदान होगा। चमोली जिले के पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग और गैरसैंण ब्लॉकों में मतदान होगा। टिहरी गढ़वाल जिले के कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर और चंबा ब्लॉकों में मतदान होगा। देहरादून जिले के डोईवाला, रायपुर और सहसपुर ब्लॉकों में मतदान होगा। पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट और कल्जीखाल ब्लॉक शामिल हैं।
जिला स्तर पर 3 टीमें गठित की जाएंगी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के दौरान अवैध मदिरा, मादक पदार्थ, नकदी और अन्य प्रकार की वस्तुओं पर नियंत्रण लगाने के लिए जिला स्तर पर 3 टीमें गठित की जाएंगी। पहली टीम जिला प्रशासन की होगी, दूसरी टीम पुलिस विभाग की और तीसरी टीम आबकारी विभाग की होगी। हर जिले में एक प्रभारी अधिकारी (व्यय) नियुक्त किया जाएगा, जो प्रतिदिन जनपद में की गई जब्ती की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से आयोग को भेजेगा। मतदान और मतगणना की प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करने के लिए मतदान एवं मतगणना कर्मियों की तैनाती सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन प्रणाली से की जाएगी।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *