Breaking News

उत्तराखंड में 2 हजार शिक्षकों की नई भर्ती, ब्लॉक लेवल पर शुरू होंगे सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल

देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले जाएंगे, साथ ही प्रदेश में दो हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने SCERT परिसर में आवासीय भवनों और शिक्षा निदेशलाय के गेट के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद यह घोषणा की है।

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून में SCERT परिसर में आयोजित आवासीय भवनों और शिक्षा निदेशलाय के गेट के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान 486 लाख के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के साथ निदेशक एससीईआरटी बंदना गब्र्याल, रायपुर के वर्तमान विधायक उमेश शर्मा काऊ, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा अजय नौडियाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल सती, निदेशक संस्कृत शिक्षा आनंद भारद्वाज, पदमेंद्र सकलानी आदि उपस्थित रहे।
अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़ाना चाह रहे अभिभावक

शिलान्यास कार्यक्रम के बाद डॉ. रावत ने बताया कि उन्होंने विभाग से सरकारी स्कूलों में घटती छात्र-छात्राओं की संख्या के कारणों की रिपोर्ट मांगी थी। विभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में ज्यादातर छात्रों के अभिभावकों की ओर से यह बताया गया है कि वे अपने बच्चे को अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं। वहीं, कुछ छात्रों के अभिभावकों का यह कहना था कि वे अपने अपने बच्चे को ऐसे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं जहां हर विषय के शिक्षक उपलब्ध हों, ताकि उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके।
दो हजार नए शिक्षकों की होगी भर्ती

मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट का अध्ययन कर यह निर्णय लिया कि प्रदेश शिक्षा विभाग में जल्द ही दो हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इन शिक्षकों की तैनाती उन विद्यालयों में की जाएगी, जिनमें अध्यापकों की कमी है. इसके अलावा छात्रों को सरकारी विद्यालयों की ओर आकर्षित करने के लिए सभी जिलों के ब्लॉकों में कुछ इंग्लिश मीडियम के विद्यालय शुरू किए जाएंगे। वहीं, शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भांति ही संबंधित विभागीय अधिकारियों की भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *