Breaking News

उत्तराखंड: फर्जी बाबाओं की अब खैर नहीं, पुलिस का ऑपरेशन कालनेमी शुरू.. 25 गिरफ्तार

देहरादून: देहरादून पुलिस ने “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत 25 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक बांग्लादेशी नागरिक भी है, जिसे पुलिस ने सहसपुर से पकड़ा है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में साधु वेश में घूमने वाले फर्जी बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि चलाने के आदेश दिए थे। सीएम धामी के निर्देशानुसार देहरादून एसएसपी अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को ऑपरेशन को चलाने के निर्देश दिए गए थे। इस ऑपरेशन के तहत SSP अजय सिंह स्वयं भी देहरादून के नेहरू कॉलोनी और अन्य क्षेत्रों में थाना पुलिस के साथ भ्रमण कर रहे थे। पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान कई ऐसे फर्जी बाबा मिले जो लोगों को अलग-अलग तरीकों से झांसा देकर अपनी बातों में फंसा रहे थे। इनमें से कुछ फर्जी बाबा लोगों का भविष्य बता रहे थे तो कुछ बाबा लोगों को गृह क्लेश को दूर करने की युक्तियां बता रहे थे। इनमें से फर्जी बाबा ऐसे भी थे जो कि भगवा चोले में ज्योतिष की पोथियां लेकर बैठे हुए थे।
विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

पुलिस ने जब इन फर्जी बाबाओं से पूछताछ की और इनसे प्रमुख दस्तावेज मांगे तो इनके पास कोई भी प्रमाण नहीं था। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस को सहसपुर क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की पहले तो वो बहाने बनाने लगा। लेकिन पुलिस द्वारा सख्ती करने पर उसने बताया कि उसका नाम रुकन रकम (उर्फ शाह आलम) है और वो बांग्लादेश का निवासी है। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से कोई भी भारतीय दस्तावेज मिल पाया। आरोपी के खिलाफ सहसपुर थाने में विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद अब आईबी टीम और एलआईयू की टीम द्वारा रुकन रकम से पूछताछ की जा रही है।
मजिस्ट्रेट ने सभी को जमानत पर किया रिहा

पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत गिरफ्तार किए गए 24 फर्जी बाबाओं में से चार उत्तराखंड के ही निवासी हैं और बाकी 20 आरोपी अन्य राज्यों के निवासी हैं। इन फर्जी बाबाओं के खिलाफ शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने सभी को हिदायद देकर जमानत पर रिहा कर दिया। सरकार द्वारा जिला पुलिस को “ऑपरेशन कालनेमि: को गंभीरता और सख्ती से चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए फर्जी बाबाओं की पहचान

मंगल सिंह :- शिवाजी मार्ग, कांवली रोड, देहरादून
राजानाथ :- मोथरोवाला, सपेरा बस्ती, नेहरू कॉलोनी देहरादून,
रोझा सिंह :- कांवली रोड, देहरादून
काकू :- टपरी बस्ती, हरिद्वार,
अनिल गिरी :- मुबारिकपुर, अम्ब, ऊना, हिमाचल प्रदेश,
अश्वनी कुमार :- सासनी, हाथरस, उत्तर प्रदेश,
रामकृष्ण :- कंसपुर शिवपुरी, जगाधरी यमुनानगर, हरियाणा,
शौकी नाथ :- खेड़ा बस्ती शिवपुर, जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा,
मदन सिंह :- मटियानी, मडूवा, चंपावत,
राहुल जोशी :- काली देवी मंदिर, हल्दौर, बिजनौर उत्तर प्रदेश,
मोहम्मद सलीम :- पिरान कलियर, हरिद्वार,
शिनभु :- अलवर, राजस्थान,
अजय चौहान :- ग्राम कल्याणपुर, बरबीगा सेखपुरा, सहारनपुर,
सुगन योगी :- अलवर राजस्थान,
मोहन जोशी :- दौसा, राजस्थान,
नवल सिंह :- अलवर राजस्थान,
भगवान सह :- दौसा राजस्थान,
हरिओम योगी :- दौसा राजस्थान,
सुरेश लाल :- बलिया उत्तर प्रदेश,
रामकुमार :- बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश,
गिरधारीलाल :- निवासी दौसा राजस्थान,
अर्जुन दास :- होरियो तुला, असम,
प्रदीप :- ग्राम सुनहरी खड़खड़ी, गागलहेड़ी, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश,
कोमल कुमार :- सासनी, हाथरस, उत्तर प्रदेश,

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *