Breaking News

हरिद्वार में कबड्डी सुपरस्टार दीपक हुडा के गंगा में बहने का वीडियो वायरल, उत्तराखंड पुलिस ने बचाया

हरिद्वार: अर्जुन पुरस्कार विजेता और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा हरिद्वार में गंगा नदी के तेज बहाव में फंस गए। लेकिन वहां मौजूद उत्तराखंड पुलिस की 40वीं बटालियन के कर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर दीपक हुड्डा को सुरक्षित बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार 24 जुलाई को सावन शिवरात्रि के पावन अवसर पर पूर्व कबड्डी कप्तान दीपक हुड्डा हरिद्वार में हर की पैड़ी पहुंचे थे। वहां हर की पैड़ी के निकट हाथी पुल के पास गंगा स्नान के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नदी के तेज बहाव में बह गए। गनीमत रही कि उस दौरान घटनास्थल के पास उत्तराखंड पुलिस 40वीं वाहिनी पीएसी की आपदा राहत टीम मौजूद थी। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों में भी अफरातफरी मच गई थी। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सुरक्षाकर्मियों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने घटना के तुरंत बाद उफानी नदी में राफ्ट बोट उतारी और काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद दीपक हुड्डा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा हरियाणा के रोहतक जिले के चमारिया गांव के मूल निवासी हैं। दीपक ने अपने प्रदर्शन से भारत को कई बार गर्वित किया है। उनकी पत्नी स्वीटी बूरा भी एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग खिलाड़ी हैं और उन्हें भी अर्जुन पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। 40वीं वाहिनी पीएसी की कमांडेंट तृप्ति भट्ट ने इसकी पुष्टि की है। दीपक हुड्डा ने प्रो कबड्डी लीग के सभी सीज़न में भाग लिया है। दीपक हुड्डा को लीग के सबसे उत्कृष्ट ऑलराउंडरों में गिना जाता है। बीते 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल

हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान और सुपरस्टार कबड्डी खिलाड़ी दीपक निवास हुडा ने इस प्रकार की किसी भी घटना के होने से इनकार किया है। कहा यह भी जा रहा है कि वहां दीपक निवास हुडा नहीं बल्कि उन्हीं की तरह दिखने वाला एक दूसरा शख्स मौजूद था, जिसे उत्तराखंड पुलिस के द्वारा हरिद्वार में डूबने से बचाया गया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। वहीं पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा ने इस बात की पुष्टि की है वीडियो में वही हैं, उत्तराखंड पुलिस ने उनकी जान बचाई।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *