Breaking News

हरिद्वार: शिवरात्रि पर मंदिर के पास खुली थी मीट की दुकान, बंद कराने गई पुलिस टीम पर हुआ हमला

हरिद्वार: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मीट की दुकान बंद करवाने गई पुलिस पर मीट व्यापारियों ने हमला कर दिया। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं और मामले में सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद जांच करने की बात कह रहे हैं।

घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश देने में जुट गई है। कांवड़ मेले के दौरान यात्रा रूट और कस्बे के अंदर मीट की दुकान बंद करने के आदेश प्रशासन द्वारा दिए गए थे, जिनकी समय सीमा शिवरात्रि तक थी। पुलिस को सूचना मिली कि मानक चौक स्थित शिव मंदिर के समीप मीट की दुकान खोली गई है तो पुलिस के कुछ कर्मचारी दुकानों को बंद करवाने गए।
पुलिस से कर दी हाथापाई

बताया जा रहा है कि कुछ मीट व्यापारी पुलिसकर्मियों से उलझ गए। मीत व्यापारी द्वारा पुलिस से हाथापाई का भी प्रयास किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। वही पुलिसकर्मियों द्वारा सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी गई। मौके पर पुलिस बल पहुंचता, इससे पहले आरोपी फरार हो गए। इस संबंध में कस्बा चौकी प्रभारी बलबीर सिंह का कहना है कि सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। यदि मामला सही पाया गया तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

संदिग्‍ध हालात में लापता हुआ देहरादून का बिल्डर कपल, रेरा ने लगाई इंपीरियल वैली में बिक्री पर रोक

बिल्डर शाश्वत गर्ग और उनकी पत्नी साक्षी गर्ग के संदिध हालात में लापता होने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *