रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में आज सुबह गुलदार ने घर में सोई महिला पर हमला कर दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, उसके चेहरे पर कई टांके लगाए गए हैं। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल छा गया है।
जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार सुबह 3 बजे रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि नगर पंचायत क्षेत्र में गुलदार ने एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। दरअसल अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह नाकोट की निवासी 37 वर्षीय कुशला देवी और उनका पूरा परिवार घर के अंदर सो रखा था। इसी दौरान गुलदार ने दरवाजा धकेल कर घर में प्रवेश किया और सामने लेटी कुशला देवी पर झपट पड़ा। गुलदार के हमले से कुशला देवी की नींद खुली और वो जोर-जोर चिल्लाने लगी। उनकी चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी घर वालों में अफरा-तफरी मच गई। महिला के पति नत्थी लाल ने किसी तरह गुलदार से अपनी पत्नी को छुड़ाया और पूरे परिवार के शोर की आवाज सुनकर कुछ देर में गुलदार वहां से भाग गया।
गुलदार के हमले में कुशला देवी के माथे, गाल और कंधे पर गंभीर घाव आए हैं, और उनके पति भी जख्मी हुए हैं। इस घटना के दौरान घर पर पीड़ित कुशला देवी और उनके नत्थी लाल सहित पुत्र आशू, अंकित, मायके से आई बेटी ज्योति और उसका दुधमुंहा बेटा आयुष्मान भी मौजूद थे। परिजन तत्काल ही पीड़ित महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचे। जहां उनका प्राथमिक इलाज के बाद वहीं भर्ती किया गया है।
क्षेत्र में दहशत का माहौल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि के चिकित्सक डॉ. शिवांश ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि कुशला देवी के चेहरे पर सात टांके लगे हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं नत्थी लाल ने बताया कि आज मेरा परिवार गुलदार के हमले से बाल-बाल बचा, इसका खौफ जिंदगी भर के लिए रहेगा। उन्होंने नगर पंचायत से सोलर लाइट लगाने की अपील भी की है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं स्थानीय लोगों ने गुलदार की बढ़ती गतिविधियों को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने वन विभाग से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है। इस घटना के बाद पूरे अगस्त्यमुनि क्षेत्र में दहशत का माहौल छा गया है।