Breaking News

देहरादून: प्रेमनगर का इंजीनियरिंग छात्र बना साइबर ठग, फर्जी वेबसाइट पर देता था जॉब का लालच

देहरादून: फर्जी न्युटिरिनो लैब नाम की वेबसाइट बनाकर देशभर में लाखों की धोखाधड़ी करने वाले साइबर ठग को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया साइबर ठग प्रेमनगर स्थित एक इंजीनियंरिंग कॉलेज का छात्र है। आरोपी से 1 लैपटाप, 1 मोबाइल फोन, 2 पैनटेब, 4 बैंक क्रेडिट कार्ड, 2 चेक बुक, 1 डायरी आदि सामग्री बरामद की गई है।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कुछ समय पूर्व आई4सी के पोर्टल पर हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, दिल्ली आदि राज्यों से एक ही प्रकार की लगभग 30 शिकायतें आईं। नंदा की चौकी प्रेमनगर क्षेत्र से एक साइबर ठग अपनी फर्जी बेवसाइट न्यूट्रिनो लैब के जरियें देशभर में कई युवाओं से धोखाधड़ी की घटनाएं कर रहा था। एसटीएफ टीम से इस साइबर ठग के विरूद्ध जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। शिकायत करने वाले युवाओं से संपर्क करने पर पीड़ितों ने बताया कि साइबर ठग पहले युवाओं से लिंक्डन एकाउंट के माध्यम से संपर्क करता है, फिर उन्हें अपनी कंपनी में जॉब देने के नाम पर इंटरव्यू लेकर अपनी कंपनी न्यूटिरिनो लैब से ही पैनटेब खरीदने के लिये बाध्य कर उनसे 5000 से 6000 रुपए ऐंठ लेता और फिर उनको ब्लॉक कर देता है।
प्रेमनगर से कर रहा इंजीनियरिंग

साइबर ठग की लगातार की गतिविधियों का पता करने पर ज्ञात हुया कि यह प्रेमनगर क्षेत्र स्थित एक शिक्षण संस्थान में इंजीनियंरिंग का छात्र है। एसटीएफ टीम ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र से उसे धर दबोचा। आरोपी कृपाल शर्मा निवासी सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल के विरूद्ध थाना प्रेमनगर में एसटीएफ के उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा द्वारा धोखाधड़ी और आईटीएक्ट का मुकदमा दर्ज किया है।

Check Also

उत्तराखंड आपदा-प्रभावितों को PM मोदी का 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को विशेष मदद

देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *