देहरादून के स्वामी राम तीर्थ मिशन, राजपुर रोड में उत्तराखण्ड विद्वत् सभा (पंजी0) की द्विवार्षिक कार्यकारिणी का गठन गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सम्मानित पूज्य संरक्षक मंडल, पूर्व पदाधिकारी तथा वरिष्ठ विद्वज्जनों की पावन उपस्थिति रही। सभा की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष श्री विजेन्द्र प्रसाद ममगाईं ने की।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी में हर्षपति गोदियाल को अध्यक्ष, सत्यप्रसाद सेमवाल को उपाध्यक्ष, अजय डबराल को सचिव, मुरलीधर सेमवाल को सहसचिव, आदित्यराम थपलियाल को कोषाध्यक्ष, राजेश अमोली को संगठन सचिव, विपिन डोभाल को प्रवक्ता, दीपक अमोली को लेखानिरीक्षक तथा आशीष खंकरियाल को सलाहकार के रूप में चुना गया।
सभा में संरक्षक मंडल के प्रमुख धर्माधिकारी रामेश पांडेय, पवन शर्मा, देवी प्रसाद ममगाईं, रामलखन गैरोला एवं डॉ. रामभूषण बिजल्वाण ने अपने विचार रखते हुए संगठन की विद्वत् परम्परा को और अधिक सशक्त बनाने पर बल दिया।
इस अवसर पर सभा के निवर्तमान अध्यक्ष श्री विजेन्द्र प्रसाद ममगाईं ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “उत्तराखण्ड विद्वत् सभा सदैव समाज के शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक उत्थान हेतु निरन्तर कार्य करती रहेगी और नई कार्यकारिणी इस परम्परा को और अधिक दृढ़ एवं प्रभावी बनाएगी।”
कार्यक्रम में पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य तथा सभी आजीवन सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और नवगठित कार्यकारिणी के प्रति अपने विश्वास एवं समर्थन की अभिव्यक्ति की।
Dron Samachar www.dronsamachar.com