Breaking News

नेपाल सीमा से सटे उत्तराखंड के जिलों में हाई अलर्ट, सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा

पिथौरागढ़: नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज़ी से उग्र हुए। हिंसा के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। नेपाल में हिंसा के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर है, नेपाल सीमा से सटी सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दरअसल, नेपाल सरकार ने पूरे देश फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम समेत 26 सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन समेत कई सरकारी प्रतिष्ठानों में आगजनी और तोड़फोड़ की। नेपाल के कंचनपुर में प्रदर्शन के बाद स्थिति तनावपूर्ण रही और वहां कर्फ्यू लगाया गया। इससे लगे क्षेत्रों में पुलिस और एसएसबी जवानों की गश्त बढ़ा दी गई है। नेपाल में विरोध प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को आज मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया।
अलर्ट मोड पर SSB

नेपाल में बढ़ते उग्र आंदोलन को देखते हुए उत्तराखंड-नेपाल बॉर्डर से सटी सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रदेश के पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर और चंपावत जिलों की नेपाल सीमा से सटी सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों की गस्त बढ़ा दी है। पिथौरागढ़ पुलिस SSB जवानों के साथ बनबसा और काली नदी के पास के इलाकों में गश्त और तलाशी अभियान चला रही है। सूत्रों के अनुसार, नेपाल से सटी उत्तराखंड सीमा पर फिलहाल शांति है, कोई तनाव नहीं है।
पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि नेपाल में हिंसा के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है। सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा के लिए एसएसबी और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय किया जा रहा है। उत्तराखंड के नागरिकों से भी सुरक्षा के लिहाज से सतर्क रहने की अपील की गई है। इसके साथ सीमावर्ती इलाकों में स्कूलों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।

Check Also

उत्तराखंड: पिता की मौत का सदमा नहीं सह सका बेटा, दोनों की एक साथ उठी अर्थियां

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक ऐसी हृदय विदारक खबर सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *