रुड़की: उत्तराखंड में रुड़की क्षेत्र के कलियर में एक हैरतअंगेज कत्ल की वारदात हुई है। कुछ दिन पहले यहां पर एक 20 साल के युवक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है, हैरानी की बात यह है कि दोनों युवक दिव्यांग हैं एक ठीक से चल नहीं सकता तो दूसरा देख नहीं सकता।
हरिद्वार के कलियर में एक होटल व्यापारी के बेटे की हत्या कर दी गई थी, पुलिस ने अब इस मामले में गुत्थी सुलझा दी है। दरअसल शनिवार शाम को कलियर का एक युवक गायब हो गया था। परिजनों ने सब जगह ढूंढा तो उसका कहीं पता नहीं चला, इसके बाद रविवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई। परिवार ने बेटे के अपहरण की आशंका जताई थी और कहा था कि 25 लाख रूपयों की फिरौती मांगी गई है। इसके बाद हरिद्वार पुलिस ने तफ्तीश की और दो आरोपियों को 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि कलियर निवासी होटल संचालक के बेटे के अपहरण और हत्या की साजिश दो अभियुक्तों अमजद और फरमान ने रची थी।
पुरानी पहचान का फायदा उठाकर पास बुलाया
अभियुक्तों ने पैसों के लालच में हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था। चौंकाने वाली बात यह है कि यह दोनों दिव्यांग हैं। इनमें से एक देख नहीं सकता तो दूसरा ठीक से चल नहीं सकता। दोनों में से एक मृतक के घर पर किराएदार रह चुका था। पुरानी जान पहचान का फायदा उठाकर हत्यारे ने युवक को चाय के लिए बुलाया इसके बाद उसे पकड़कर दोनों ने मिलकर उसका गला घोंट दिया। इसके बाद हत्यारों ने लाश को बोरी में भरकर गंगनहर में फेंक दिया। हरिद्वार पुलिस ने 36 घंटे के अंदर इस मामले की गुत्थी सुलझाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।