देहरादून: आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के लिए देहरादून पहुँचने पर प्रधानमंत्री मोदी का मुख्यमंत्री धामी ने हवाई अड्डे पर स्वागत किया। आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण मौसम खराब होने के कारण रद्द कर दिया गया।
देहरादून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने NDRF, उत्तराखंड SDRF और आपदा मित्रों की टीम के साथ बैठक की शुरुवात की। प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बैठकें लीं.. पहली बैठक एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आपदा मित्रों की उस टीम से की जिसने उत्तराखंड में आपदा के बाद मोर्या संभाला और कई लोगों को राहत पहुंचाई। एसडीआरएफ के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को आपदा के बाद हो रहे बचाव कार्यों वर्तमान स्थिति और भविष्य की चुनौतियों के बारे में भी अवगत कराया।इसके बाद प्रधानमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की, प्रभावितों से बातचीत की और उन की परेशानियां सुनीं। प्रधानमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से यह भी जानने की कोशिश की की उन तक मदद ठीक से पहुंच पा रही है या नहीं, राहत कार्यों में क्या कमियां आ रही है और उन्हें कैसे ठीक किया जा सकता है। इसके बाद देहरादून में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आपदा और राहत बचाव कार्यों की समीक्षा बैठक सरकारी तंत्र के साथ हुई। प्रधानमंत्री की मोदी की अध्यक्षता में भी इस बैठक में उत्तराखंड के लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित सभी बड़े नेता और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।बैठक के बाद पीएम ने उत्तराखंड आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है। बाढ़ और भूस्खलन में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता खो दिए हैं, उन्हें पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत पूरी मदद दी जाएगी। मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि उत्तराखंड के आपदा प्रभावित इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर को दोबारा बनाने और सेवाएं बहाल करने के लिए केंद्र स्वर पूरी मदद दी जाएगी।