Breaking News

देहरादून हत्याकांड: चाय बागान में मिली युवती की लाश, भाई ने ही उतारा मौत के घाट.. दोस्त गिरफ्तार

देहरादून: देहरादून के चाय बागान इलाके में मिली युवती की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात में मृतका का अपना बड़ा भाई ही मुख्य आरोपी निकला। पुलिस ने भाई के साथी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी भाई विशाल अभी फरार है।

जानकारी के अनुसार बीते 22 सितंबर को देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र के चाय बागान इलाके में 20 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ था। शव को सफेद रंग के कट्टे में बंद करके झाड़ियों में फेंका गया था। शव की पहचान प्रेमनगर की निवासी विशाखा के रूप में हुई, जो पॉलिटेक्निक की छात्रा थी। पुलिस जांच में पता चला कि मृतका का बड़ा भाई विशाल नशे का आदी है। विशाखा की मां अस्पताल में ऑपरेशन के लिए भर्ती है और पिता लकवाग्रस्त होकर बिस्तर पर हैं। ऐसे में घर की जिम्मेदारी विशाखा के कंधों पर थी। बड़े भाई की नशे की आदत के चलते दोनों भाई-बहन के बीच अक्सर विवाद होता था। पुलिस ने इस मामले में (जो विशाल का किरायेदार और दोस्त राजा को गिरफ्तार किया है।
हाथ-पैर बांध कर की मारपीट

पुलिस पूछताछ में राजा ने बताया कि बीते 21 सितंबर की रात विशाल ने नशे में अपनी बहन विशाखा के साथ मारपीट की थी। विशाल ने विशाखा के हाथ-पैर बांध कर उसके साथ मारपीट की। राजा ने बताया जब विशाल ने उसको कमरे में बुलाया, उस वक्त विशाखा मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी थी। जिसके बाद विशाल ने उससे विशाखा के शव को ठिकाने लगाने को कहा, फिर दोनों ने मिलकर शव को सफ़ेद कट्टे में डाला और बाइक पर ले जाकर टी स्टेट के जंगल में फेंक दिया।
हत्या के बाद विशाल ने मां को किया था कॉल

विशाखा की मां ने पहले ही पुलिस को अपने बेटे पर शक जताया था। उनका कहना था कि 22 सितंबर की सुबह उन्हें अस्पताल में रहते हुए विशाल ने फोन पर बताया कि “बहन कहीं चली गई है, किसी को बताना मत।” उसके कुछ घंटे बाद ही विशाखा का शव जंगल से बरामद हुआ। इस वारदात की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से भी हुई, जिसमें 21 सितंबर की देर रात विशाल और राजा बाइक पर एक सफेद कट्टा ले जाते हुए दिखाई दिए। इस घटना के बाद से मुख्य आरोपी विशाल फ़रार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी और पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।
आरोपी विशाल की तलाश

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हो गया है कि विशाल की नशे की लत और पारिवारिक विवाद इस हत्याकांड के मुख्य कारण हैं। उन्होंने बताया पुलिस टीम आरोपी विशाल की तलाश कर रही हैं, उसकी गिरफ्तारी के बाद इस मामले की पूरी कड़ी स्पष्ट हो जाएगी।

Check Also

उत्तराखंड: पिता की मौत का सदमा नहीं सह सका बेटा, दोनों की एक साथ उठी अर्थियां

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक ऐसी हृदय विदारक खबर सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *