Breaking News

UKSSSC पेपर लीक: मास्टरमाइंड खालिद मलिक गिरफ्तार, एग्जाम सेंटर पर उठे गंभीर सवाल

हरिद्वार: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड खालिद मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने की है। हरिद्वार और देहरादून की पुलिस टीमें आरोपी खालिद से गोपनीय स्थान पर पूछताछ कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार आरोपी खालिद आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट (हरिद्वार) के परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहा था। इस विद्यालय के कुल 18 कमरे परीक्षा के लिए तय किए गए थे। जिनमें से 15 कमरों में जैमर लगाए गए थे, लेकिन कमरा नंबर 9, 17 और 18 जैमर नहीं लगे थे। इसी कमरा नंबर 9 में खालिद भी परीक्षा दे रहा था, जहां से उसने किसी डिवाइस के जरिए प्रश्नपत्र के तीन पन्ने अपनी बहन साबिया को भेजे। उसकी बहन साबिया ने ये प्रश्न तुरंत सहायक प्रोफेसर सुमन चौहान को ट्रांसफर किए, जिन्होंने सवालों के उत्तर तैयार कर उसे भेजे।
जैमर टीम और कर्मचारियों की जांच

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा पुलिस अधीक्षक (देहात) जया बलूनी को सौंपा है। जया बलूनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और प्रिंसिपल, कक्ष निरीक्षकों समेत कई कर्मचारियों से घंटों तक पूछताछ की। SIT अब केंद्र की जैमर टीम और कर्मचारियों की भूमिका की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने जांच के दौरान कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। शुरुआती सबूतों से साफ है कि इस पेपर लीक मामले में खालिद के साथ उसके परिवार और कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं। आरोपी खालिद की दूसरी बहन हीना और प्रोफेसर सुमन चौहान पहले से ही पुलिस हिरासत में हैं।
आरोपी खालिद से की जा रही है पूछताछ

एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि आरोपी साबिया को पूरी जानकारी थी कि खालिद परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र बाहर भेज रहा है। इसके बावजूद उसने नकल कराने की मंशा से प्रश्नों को सुमन चौहान को भेजा और उनसे हल करवाए। सबूतों के आधार पर साबिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आरोपी खालिद को भी पुलिस ने हरिद्वार से दबोच लिया है। पुलिस को आरोपी खालिद मलिक के मोबाइल से अहम सुराग मिले हैं। खालिद स पूछताछ के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि पेपर लीक में कितने लोग शामिल हैं और यह धंधा किस तरह से चल रहा था। हरिद्वार और देहरादून की पुलिस टीमें आरोपी खालिद से गोपनीय स्थान पर पूछताछ कर रही हैं। पुलिस का दावा है कि इससे पूछताछ के बाद UKSSSC पेपर लीक मामले की कई बड़ी गुत्थियां सुलझ जाएंगी।

Check Also

उत्तराखंड: पिता की मौत का सदमा नहीं सह सका बेटा, दोनों की एक साथ उठी अर्थियां

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक ऐसी हृदय विदारक खबर सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *