Breaking News

जीआरडी में फ्रेशर्स पार्टी-“अभिनंदन-2025 ” में रहेगी बॉलीवुड सिंगर इशिका सहगल की धूम !

देहरादून के प्रतिष्ठित गुरु रामदास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, राजपुर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस वार्ता में जीआरडी कॉलेज के वाईस चेयरमैन इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जीआरडी कॉलेज आपदा से प्रभावित ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्र के छात्र छात्राओं को मदद करने के लिए हर वक्त तत्पर है एवं हमने अपने कॉलेज के कई कोर्सेज में आपदा प्रभावित छात्र-छात्राओं को निशुल्क एवं सामान्य रजिस्ट्रेशन के साथ ही दाखिला दिया है ताकि किसी भी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में कोई अवरोध न हो सके। जीआरडी कैंपस स्टार्टअप्स और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए अपने यहां पर इनक्यूबेशन सेंटर भी बनाया है जिसमे सर्वश्रेष्ठ आइडिया लाने वाले छात्र-छात्राओं को आर्थिक रूप से भी मदद की जाएगी एवं उनके स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

प्रेस को संबोधित करते हुए महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने बताया कि नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए पुराने छात्र-छात्राओं ने लिए अभिनंदन 2025 का आयोजन कर रहे हैं। यह आयोजन 27 सितंबर को जीआरडी कॉलेज में होगा जिसमें बॉलीवुड के मशहूर गायिका इशिका शेरगिल और डीजे हैरी अपनी लाइव प्रस्तुति देंगे। वही कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तराखंड के पारंपरिक परिधान में गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां होंगी। लोकगीत एवं संगीत के साथ-साथ कार्यक्रम में हिंदी, पंजाबी गानों की भी प्रस्तुतियां होंगी।

डॉ. चौधरी ने बताया कि इस वर्ष कॉलेज में कंप्यूटर साइंस, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, सिविल इंजीनियरिंग, नर्सिंग, पैरामेडिकल आदि रोजगार परक पाठ्य कर्मो में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया है। जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड के युवा आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा विश्व स्तर पर मनवाएंगे !

Check Also

उत्तराखंड: पिता की मौत का सदमा नहीं सह सका बेटा, दोनों की एक साथ उठी अर्थियां

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक ऐसी हृदय विदारक खबर सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *